ग्यासपुरा के ढिल्लों नगर में हादसा, चेहरे और हाथ-पैर पर गंभीर चोटें
लुधियाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र शर्मा)। Gas Cylinder Leak: शहर के ग्यासपुरा स्थित ढिल्लों नगर में शनिवार सुबह गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। इस हादसे में खाना बना रहे एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई। सिलेंडर से पाइप अलग हो जाने के कारण कमरे में आग फैल गई और वहां मौजूद दीपक कुमार (32) लपटों में घिर गया। दीपक कुमार का चेहरा, पिंडली और बाजुएं बुरी तरह झुलस गईं। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोगों ने उसे कमरे से बाहर निकाला, प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। Ludhiana News
डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। दीपक के पिता राजेश ने बताया कि हादसे के समय दीपक घर में अकेला था। उसकी पत्नी और सात वर्षीय पुत्र घर के बाहर थे। ईएमओ डॉ. रमन ने बताया कि मरीज लगभग 30 प्रतिशत तक झुलस चुका है और उसे आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें:– एसटीएफ यूनिट नोएडा व एका पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पैट्रोल पम्प संचालक समेत पांच गिरफ्तार















