कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित दिल्ली दरबार होटल के निकट की घटना, बुलेट से पटाखा छुड़ा रहे युवक ने दिया घटना को अंजाम
- कस्बे की इमामगेट पुलिस चौकी पर तैनात बताए गए है घायल पुलिसकर्मी, कोतवाली पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक की तलाश में जुटी
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कैराना में पटाखा छुड़ा रही बुलेट का पीछा करना बाइक सवार पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। चालक ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों की बाइक में बुलेट से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक पुलिसकर्मी को गम्भीर चोट पहुंची है। पुलिस आरोपी बुलेट चालक की तलाश में जुट गई है। Kairana
रविवार को कस्बे की इमामगेट चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नितिन व मोनू बाइक पर सवार होकर कस्बे में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कस्बे के मुख्य मार्ग पर एक युवक बुलेट से तेज आवाज में पटाखे छुड़ाता हुआ नजर आया। उन्होंने युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों को आता देख युवक बुलेट लेकर फरार होने लगा। पुलिसकर्मियों ने भी बुलेट सवार युवक का पीछा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित दिल्ली दरबार होटल के पास पुलिसकर्मियों ने बाइक सामने करके युवक को रोकना चाहा, लेकिन युवक ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिसकर्मियों की बाइक में बुलेट से जोरदार टक्कर मार दी।
बुलेट की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी काफी दूर जाकर गिरे। बुलेट की टक्कर से बाइक चला रहा हेड कांस्टेबल नितिन गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना में बाइक सवार दूसरे पुलिसकर्मी को भी काफी चोट आई है। घटना के पश्चात आरोपी चालक बुलेट समेत मौके से फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिसकर्मी की आंख के ऊपर टांके भरे गए है तथा उसके दाएं हाथ में भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी बुलेट चालक कस्बे में एक युवक की बारात में आया था। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपी बुलेट चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
नगर व क्षेत्र में चरम पर पहुंच गया पटाखा बुलेट का आतंक | Kairana
मोडिफाइड साइलेंसर वाली पटाखा बुलेट से कस्बे के बाशिंदे हलकान है। अनेकों युवक कस्बे के मुख्य मार्गों व मोहल्लों के अंदर रोजाना बुलेट बाइकों से पटाखा छोड़ते हुए देखे जा सकते है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन युवकों के दिलो-दिमाग में कानून का कोई भय ही नही है। यहीं नही, कोतवाली के सामने से भी युवक बुलेट से पटाखा छोड़ते हुए गुजरने में कोई संकोच नही करते है। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइकों से पटाखा छोड़ने की शिकायतें आती रहती है, लेकिन पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते पटाखा छुड़ाने वाले आरोपी बाइक चालकों के हौंसले सातवें आसमान पर है।
एक सप्ताह पहले पुलिसकर्मियों पर सरेबाजार हुआ था हमला
कैराना कोतवाली की किलागेट चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पर एक युवक ने सरेबाजार हमला कर दिया था। बीच-बचाव करने आये चौकी प्रभारी को भी गंदी-गंदी गालियां दी गई थी। आरोपी युवक ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी थी। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध जानलेवा हमले समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था। रविवार को चालक द्वारा दुस्साहस का परिचय देते हुए बुलेट से पुलिसकर्मियों की बाइक में टक्कर मारने के मामले ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है।
यह भी पढ़ें:– समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष बनाए गए एडवोकेट शफकत खान















