करीब 2.40 करोड़ की लागत से पूरा होगा कार्य
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने हल्का सुनाम के गाँव चट्ठा सेखवां में 1 करोड़ 29 लाख तथा गाँव रत्तोके में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से सिंचाई पाइपलाइन बिछाने के प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का धन्यवाद किया। Sunam News
अरोड़ा ने बताया कि गाँव चट्ठा सेखवां में बिछाई जा रही 7,750 मीटर लंबी पाइपलाइन से 369.60 हैक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई होगी, जिससे 100 परिवारों को लाभ पहुंचेगा। इसी प्रकार गाँव रत्तोके में डाली जा रही 10,645 मीटर लंबी पाइपलाइन से 246.145 हैक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई होगी, जिससे 99 परिवार लाभान्वित होंगे। अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हर खेत तक नहरी पानी पहुँचाने के वादे के अनुसार कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। कई खेतों को लगभग 30 साल बाद नहरी पानी मिला है। Sunam News
उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार बनने तक पंजाब के हिस्से का एक-तिहाई पानी भी उपयोग नहीं हो रहा था क्योंकि पूर्व सरकारों ने नहर प्रणाली की सुध लेने पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयासों से नहरी पानी का उपयोग बड़े स्तर पर बढ़ा है। उन्होंने बताया कि हल्के के अधिकतर गांवों में नहरी पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम युद्धस्तर पर जारी है, जिससे क्षेत्र के बड़े हिस्से को नहरी पानी उपलब्ध होगा और भूमिगत जल पर निर्भरता कम होगी। इस मौके विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य पदाधिकारी, गाँवों के पंच-सरपंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– चलती कार में लगी आग, चालक व परिचालक सुरक्षित















