Gurugram: कमरे में बंद 5 साल का बच्चा बाहर निकलने की कोशिश में 22वीं मंजिल से नीचे गिर गया

Gurugram News
Building

बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

5 Years old Child Death: गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। यहां एक सोसायटी में 22वीं मंजिल से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह कमरे में बंद था। बाहर निकलने के लिए बालकॉनी में मदद के लिए आया था। वह नीचे झांक रहा था और बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया। इससे कुछ देर पहले ही बच्चा मेड के साथ खेलकर फ्लैट में आया था। जानकारी के अनुसार सेक्टर-65 पुलिस थाना क्षेत्र में सेक्टर-62 स्थित पायनियर पे्रसीडिया सोसायटी है। पांच साल का बच्चे मेड के साथ सोसायटी में नीचे खेलकर वापस 22वीं मंजिल पर अपने घर जा रहा था। Gurugram News

लिफ्ट से निकलकर बच्चा दौड़ते हुए फ्लैट में चला गया। इसी बीच फ्लैट का मेन गेट अंदर से बंद हो गया और मेड बाहर ही रह गई। इसी बीच उसका बैलेंस बिगड़ा और वह 22वीं मंजिल से नीचे गिर गया। गिरते ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे को नीचे गिरा देखकर उसे लोग एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पहचान रुद्र तेज सिंह पुत्र प्रकाश चंद्र के रूप में हुई। उसका पिता बिल्डर है और मां डॉक्टर है। वे मूलरूप से धारुहेड़ा के रहने वाले हैं। कई वर्ष से इसी सोसायटी में रह रहे हैं। Gurugram News