Shikohabad Railway Station: रेलवे शिकोहाबाद बनेगा ईट राईट स्टेशन, खान-पान होगा अव्वल

Firozabad News
Firozabad News: रेलवे शिकोहाबाद बनेगा ईट राईट स्टेशन, खान-पान होगा अव्वल

रेलवे एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया संयुक्त निरीक्षण

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: टुण्डला जंक्शन के बाद शीघ्र ही रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद ईट राईट स्टेशन हो जायेगा। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग लखनऊ के निर्देश पर ईट राईट कार्यक्रम जनपद फिरोजाबाद में गति पकड़ रहा है। इसके अन्तर्गत आज रेलवे के अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन और उसके इर्द-गिर्द का संयुक्त निरीक्षण किया। रेलवे की दुकानों का निरीक्षण मे जों कमिया पायी गयी उसके संदर्भ में सुधार-नोटिस दिया गया। रेलवे स्टेशन के बाहर सभी दुकानों का निरीक्षण भी किया गया और उनको सुधार हेतु निर्देशित किया गया। Firozabad News

टीम में भारत सरकार द्वारा नामित आडिटर खुर्शीद ने परिसर का प्रथम आडिट सम्पन्न किया। सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डेय ने बताया कि उनके अनुरोध पर अभिहित अधिकारी रेलवे ए.के. पोद्दार शिकोहाबाद आए एवं समस्त परिसर का आडिट कराने में सहयोग प्रदान किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। स्टेशन का प्रमाणीकरण हो जाने के उपरान्त समस्त व्यापारी प्रशिक्षित हो चुके होगें एवं सबके द्वारा खान पान के मानकों का पालन किया जायेग इससें रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों का खान पान अव्वल होगा। ईट राईट स्टेशन कार्यक्रम के प्रभारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद दो ईट राईट स्टेशन के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुँवर, डा. अनिल यादव, यशपाल यादव आदि शामिल रहें। Firozabad News

यह भी पढ़ें:- कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने का आरोपी काबू