48 घंटे में भारी मात्रा में हथियार सहित 3 उग्रवादी गिरफ्तार

Manipur News

इंफाल। मणिपुर में जारी जातीय तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने बीते 48 घंटों में व्यापक तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। असम राइफल्स (Assam Rifles) तथा राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के तीन सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा और भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद जब्त किया। Manipur News

रविवार को इंफाल वेस्ट जिले के मोइरांग पोक क्षेत्र में असम राइफल्स और पुलिस कमांडो ने संयुक्त कार्रवाई कर यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ-पाम्बेई गुट) के एक सदस्य को हिरासत में लिया। उसके पास से मोबाइल फोन, पहचान पत्र और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएँ मिलीं। उसे आगे की पूछताछ हेतु पटसोई थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

इसी दिन क्वाकेथेल इलाके में सुरक्षा बलों ने एक अन्य बड़े अभियान को अंजाम दिया। असम राइफल्स, इंफाल वेस्ट पुलिस और थौबल कमांडो की टीम ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक वरिष्ठ कैडर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। जब्त सामग्री में एम-16 राइफल, एलएमजी, .303 राइफलें, सैकड़ों राउंड कारतूस, कई मैगजीन, मोटर बम तथा संचार उपकरण शामिल हैं। Manipur News

यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक मानी जा रही है। इसके अतिरिक्त लैरेनसाजिक क्षेत्र में पुलिस कमांडो और असम राइफल्स ने पीआरईपीएके (प्रोग्रेसिव) संगठन के एक सक्रिय सदस्य को पकड़ा। उसके कब्जे से मोबाइल फोन और सिम कार्ड प्राप्त हुए। उसे लामसांग पुलिस स्टेशन को सौंपा गया।

इन कार्रवाइयों से एक दिन पहले, शनिवार 15 नवंबर को न्गाइरांगबाम क्षेत्र में एक संदिग्ध विद्रोही ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान सुरक्षा बलों को एक सिंगल-बैरल बंदूक, राइफलें, पिस्टलें, जिंदा कारतूस, कई हैंड ग्रेनेड, देसी विस्फोटक, वॉकी-टॉकी सेट और अन्य युद्ध सामग्री मिली। सभी सामग्री को आगे की कानूनी प्रक्रिया हेतु पटसोई पुलिस को सौंप दिया गया।

असम राइफल्स ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर बताया कि राज्य में दीर्घकालिक शांति और स्थिरता के लिए ऐसी संयुक्त कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हाल के महीनों में कुछ संगठन फिर से सक्रिय होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लगातार सफल अभियानों ने उनकी गतिविधियों पर रोक लगा दी है। Manipur News