
संगरूर (सच कहूँ न्यूज़)। Sangrur News: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के वाइस चेयरमैन और संगरूर से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हरपाल सिंह सोनू ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार सभी वर्गों से अनेक वादे करके सत्ता में आई थी। लेकिन साढ़े तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है।
सोनू ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के धरनों के दौरान मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और अन्य आप नेताओं ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने समेत बाकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था। लेकिन अपने वादे के विपरीत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करना तो दूर, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की किश्तें जारी करने से भी परहेज कर रही है, जिसके चलते सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स सरकार के प्रति रोष व्यक्त कर रहे हैं। Sangrur News
हरपाल सोनू ने आगे कहा कि सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति को दयनीय दिखा रही है और हकीकत कुछ और ही है। क्योंकि सरकार अपने झूठे विज्ञापन पर खूब सरकारी पैसा बर्बाद कर रही है। जबकि चुनाव से पहले लोगों से किए गए कई वादे पूरे करने में सरकार नाकाम होती दिख रही है। सोनू ने अंत में कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब के लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और पंजाब के लोग मौजूदा सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों का हिसाब ज़रूर लेंगे।
यह भी पढ़ें:– विदेश में रोजगार व अच्छी कमाई का झांसा देकर हड़पे 30 लाख रुपए














