रेल की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

Rohtak News
Rohtak News: रेल की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: रेलवे स्टेशन पर रेल की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को एक बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था तभी दिल्ली की तरफ से आ रही इंटर सिटी रेल की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर जीआरपीएच पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर शव की पहचान दत्ताराम पुत्र प्रभुदयान उम्र 58 साल निवासी निवासी अनूपगढ़ गंगानगर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए कड़े हुए नियम