पंजाब बॉर्डर पर पिस्टल और हेरोइन का बड़ा जखीरा बरामद, ड्रोन और हेक्साकॉप्टर जब्त

Jalandhar News
Jalandhar News: पंजाब बॉर्डर पर पिस्टल और हेरोइन का बड़ा जखीरा बरामद, ड्रोन और हेक्साकॉप्टर जब्त

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले 24 घंटों में पंजाब बॉर्डर पर एक पिस्तौल, गोला-बारूद और हेरोइन के 10 पैकेट जब्त किये। इसके अलावा एक असेंबल्ड हेक्साकॉप्टर और दो ड्रोन बरामद किये। बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि फाजिल्का के गांव टाहलीवाला में सोमवार को पकड़े गये दो तस्करों के खुलासे के बाद, बीएसएफ के सैनिकों और पंजाब पुलिस ने गांव चक टाहलीवाला में उनके फरार साथी के एक संदिग्ध घर पर जॉइंट रेड की, जिसमें एक पिस्तौल, चार मैगजीन, 12 कारतूस और हेरोइन के 10 पैकेट (कुल वजन- 5.445 किग्रा) बरामद हुए।

सोमवार को सैनिकों के एक और इंटेलिजेंस बेस्ड आॅपरेशन में, तरनतारन के हवेलियां गांव के पास एक खेत से एक असेंबल्ड हेक्साकॉप्टर बरामद हुआ। सैनिकों के सर्च आॅपरेशन में अमृतसर के चक अल्लाबख्श गांव के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फेंस के आगे एक खेत से एक डीजेआई एयर 3 ड्रोन के साथ पिस्तौल के पार्ट वाला एक पैकेट बरामद हुआ। इसी प्रकार, आज सुबह एक खास जानकारी के आधार पर, सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने फाजिल्का के ढाणी फूला सिंह गांव के पास एक खेत से एक डीजेआई माविक 4 प्रो ड्रोन के साथ हेरोइन का एक पैकेट (कुल वजन- 1.065 किग्रा ) बरामद किया। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– SBI Scheme: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, एक बार पैसा जमा करें और हर महीने पाए….