500 Notes Alert: कहीं आपके पास 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं, ये खबर पढ़ कर आप भी चौंक जाओगे

500 Notes Alert
500 Notes Alert: कहीं आपके पास 500 रुपये का नोट नकली तो नहीं, ये खबर पढ़ कर आप भी चौंक जाओगे

500 Notes Alert:  बागपत। शहर के व्यस्त बाजार में मंगलवार दोपहर एक अजीब-ओ-गरीब वाकया देखने को मिला। एक युवक ने लापरवाही से दुकानदार को 500 रुपये का नोट देकर मूंगफली खरीदी, लेकिन जैसे ही दुकानदार ने नोट को गौर से देखा, उसके हाथ-पैर फूल गए। नोट के रंग और प्रिंट में गड़बड़ी देखकर उसे शक हुआ कि यह नकली है। दुकानदार ने तुरंत युवक से नोट की असलियत पूछनी चाही, लेकिन सवाल सुनते ही युवक का रंग उड़ गया। घबराहट में वह तुरंत बाइक स्टार्ट कर भागने लगा, लेकिन भीड़ बढ़ने और शोर-शराबे के कारण घबराकर उसने बाइक वही बाजार में छोड़ दी और दौड़कर फरार हो गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को फोन किया और किसी ने युवक की छोड़ी हुई बाइक की तस्वीरें खींच लीं। पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नकली नोटों के किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है।

UP New Highway: यूपी वालों के लिए अच्छी खबर, इन जिलों और गांवों से होकर गुजरेगा ये नया हाईवे, सरकार से मिली मंजूरी

क्या है मामला | 500 Notes Alert

रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम अमरपुर गढ़ी निवासी राजू बागपत में चमरावल रोड पर मूंगफली बेचता है। आरोप है कि मंगलवार को एक युवक ने 500 रुपये के नोटों की गड्डी से एक नोट देकर 60 रुपये की मूंगफली खरीदी। 400 रुपये वापस दिए गए, तभी नोट नकली होने का शक होने पर युवक को बदलने के लिए बोला गया तो आरोपित भाग गया। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में नकली नोटों के चलन की शिकायतें बढ़ी हैं। यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि छोटे लेन-देन में भी नोटों की जांच जरूर करें। आरोपित युवक को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने उसकी बाइक को कब्जे में लिया। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि बाइक के नंबर के आधार पर आरोपित युवक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।