Rajasthan Road Accident: कार से टकराई पिकअप, एक की मौत, दो गंभीर

Gurugram Road Accident
सांकेतिक फोटो

Rajasthan Road Accident: हनुमानगढ़। नोहर थाना क्षेत्र के गांव बिरकाली के पास पिकअप की टक्कर लगने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो जने गंभीर घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद पिकअप चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर नोहर पुलिस थाना में पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

नोहर थाना क्षेत्र के गांव बिरकाली के पास हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार साहिल (19) पुत्र सुभाष चन्द्र खाती निवासी वार्ड छह, गांव बिरकाली तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि बुधवार की रात्रि करीब दस बजे उसके पिता सुभाष चन्द्र (40) पुत्र पूर्णाराम खाती अपनी कार नम्बर एचआर 20 यू 7908 में सवार होकर नोहर से गांव बिरकाली लौट रहे थे। उनके साथ कार में बलवीर (36) पुत्र पूर्णाराम खाती व सुरेन्द्र सिंह (28) पुत्र जगदीश राजपूत निवासी बिरकाली भी सवार थे। जब तीनों बिरकाली गांव के नजदीक शराब ठेका व नहर के पास पहुंचे तो सामने की तरफ से पिकअप नम्बर आरजे 49 जीए 3133 आई जिसका चालक अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ लाया और कार जो कि अपनी साइड में चल रही थी, के सामने से पिकअप से टक्कर मारी।

दुर्घटना में कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार उसके पिता सुभाष चन्द्र, बलवीर, सुरेन्द्र सिंह के गंभीर चोटें लगीं। उसी समय बस अड्डे पर खड़े दुष्यंत सिंह पुत्र ओकार सिंह राजपूत, पतराम पुत्र बद्री प्रसाद जाट निवासी बिरकाली भाग कर आए तो पिकअप चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को कार से निकाल कर नोहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

इलाज के दौरान उसके पिता सुभाष चन्द्र की मृत्यु हो गई। बलवीर के सिर एवं शरीर पर गंभीर चोटें लगीं तथा सुरेन्द्र सिंह के हाथ, पैर पर गंभीर चोटें लगीं। दोनों का नोहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक सुभाष चन्द्र का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मुकदमे की जांच एएसआई छोटूराम कर रहे हैं। Hanumangarh News