मादक पदार्थ तस्करी का वांछित आरोपी दबोचा, जेल रवाना

Kairana
Kairana: मादक पदार्थ तस्करी का वांछित आरोपी दबोचा, जेल रवाना

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ढाई माह से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

डीआईजी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में परिक्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सरनाम निवासी मजरा गोटिया ग्राम भगवानपुर थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि विगत 11 सितंबर को एएनटीएफ यूनिट सहारनपुर व कैराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर बिलाल निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसका साथी फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी सरनाम तभी से ही वांछित चल रहा था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। Kairana

यह भी पढ़ें:– ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध, हाथों में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन