निगम अधिकारी व कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान, आने वाले समय में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
- सड़क के दोनों ओर फैला कूड़ा, छोटी नदी में भी गिरना शुरू, कूड़े के कारण सड़क संकरी
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Sheesh Mahal: नगर निगम पटियाला के कार्यालय से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर और शीश महल के बिल्कुल नजदीक एक अलग कूड़े का डंप बनना शुरू हो गया है, जिस पर शायद ही निगम के किसी अधिकारी या कर्मचारी की नजर गई हो। यह कूड़े का अंबार छोटी नदी और डकाला चुंगी से कुछ ही मीटर की दूरी पर बन रहा है, जिसके कारण सूलर और डकाला की तरफ से राजपुरा, सनौर, देवीगढ़ और घनौर की ओर जाने वाली सड़क धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म होने के कगार पर पहुँच गई है। आस-पास के लोगों ने सड़क के दोनों किनारों पर कूड़े के बड़े ढेर जमा करने शुरू कर दिए हैं, जिससे सड़क पर हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा दिखाई दे रहा है। नगर निगम इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। Patiala News
सोमवार को जब डकाला से सनौर अड्डे की ओर जाते हुए इस सड़क का जायजा लिया गया तो देखने में आया कि सूलर-डकाला चौक से कुछ कदम की दूरी पर ही लोगों ने सड़क के दोनों ओर कूड़े का बड़ा ढेर बनाया हुआ है और यह कूड़ा सड़क पर भी आने लगा है। इससे सड़क धीरे-धीरे कूड़े के कब्जे में आने लगी है। लगभग आधा किलोमीटर के क्षेत्र में फैला यह कूड़ा यदि समय रहते नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी समस्या बन सकता है। Patiala News
इसी कूड़े के ढेर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृत पशु भी फेंका गया है, जिससे आने वाले दिनों में तीखी बदबू उठनी शुरू हो जाएगी और रोजाना गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वहीं राहगीर चरण सिंह, प्रकाश सिंह, भगवंत सिंह, कृष्ण सिंह, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह व वरिन्द्र सिंह ने बताया कि वे शहर की ट्रैफिक से बचने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं, लेकिन लग रहा है कि एक दिन यह सड़क खुद ही बंद हो जाएगी। कूड़ा सड़क पर आना शुरू हो चुका है और सड़क बहुत कम दिखाई दे रही है। वह दिन दूर नहीं जब यह सड़क पूरी तरह गायब हो जाएगी और लोगों को ट्रैफिक जाम में ही परेशान होना पड़ेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द ध्यान देने की अपील की है।
कूड़ा छोटी नदी में गिरना शुरू | Patiala News
निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि कूड़ा धीरे-धीरे छोटी नदी में भी गिरना शुरू हो गया है, जिससे नदी में बहता पानी रुक सकता है। यदि आने वाले दिनों में बारिश होती है तो यह कूड़ा बड़े पैमाने पर नदी में बह जाएगा और प्रशासन को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
जल्द होगा समस्या का समाधान: मेयर
जब मेयर कुंदन गोगिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर इस जगह का निरीक्षण करवाएंगे और जल्द ही लोगों को कूड़े से राहत मिलेगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे अपना कूड़ा निगम के कर्मचारियों को ही दें ताकि सही तरीके से निपटान हो सके और पटियाला शहर साफ-सुथरा रहे।
यह भी पढ़ें:– School Bus Accident: प्राइवेट स्कूल बसों की हुई भिड़ंत, आधा दर्जन से अधिक बच्चों सहित 15 लोग घायल















