
World AIDS Day 2025: गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय श्रीगुरुसर मोडिया में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना, भेदभाव को समाप्त करने का संदेश देना तथा सुरक्षित व स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा रेड रिबन अभियान के तहत रिबन धारण कर एवं कैंडल लाइटिंग कर की गई। Shri Gurusar Modia News

छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में मोमबत्तियाँ जलाकर एचआईवी/एड्स से प्रभावित लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया। वहीं एचआईवी/एड्स विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें तीन राउंड के दौरान छात्राओं से बीमारी के कारण, संक्रमण के माध्यम, रोकथाम के उपाय तथा सरकार द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क उपचार व परामर्श सेवाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सराहनीय प्रदर्शन किया और इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नवजोत कौर गिल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता, संवेदनशीलता और भेदभाव-मुक्त समाज का निर्माण समय की आवश्यकता है। Shri Gurusar Modia News














