हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के प्रिंस ने जीता रजत पदक

Kharkhauda
Kharkhauda हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के प्रिंस ने जीता रजत पदक

खरखौदा सच कहूं /हेमंत कुमार। गुरुग्राम में आयोजित 6वीं एलीट में हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रताप स्कूल के प्रतिभाशाली मुक्केबाजों ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिंस ने रजत पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय परिसर में द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया, प्रधानाचार्या दया दहिया, कोच नवीन एवं पिंकू ने स्वागत किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया ने कहा कि विद्यालय के बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21 पदक तथा राष्ट्रीय स्तर पर 173 पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत, कोचों के समर्पण और विद्यालय में उपलब्ध उत्कृष्ट खेल व शैक्षणिक सुविधाओं का परिणाम है।