
Symptoms Of Arthritis: भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। जोड़ों में होने वाली तकलीफ को अक्सर उम्र बढने या थकान का सामान्य हिस्सा मानकर नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन कई बार ऐसे लक्षण हमें बड़ी समस्या में डाल सकते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जब यह लक्षण बार-बार दिखाई दें, तो यह किसी गहरी समस्या आर्थराइटिस की ओर संकेत हो सकता है, जो धीरे-धीरे गतिशीलता और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। आर्थराइटिस अचानक नहीं होता; यह कई हल्के लेकिन अनदेखे संकेतों के साथ धीरे-धीरे विकसित होता है। इन शुरूआती लक्षणों को पहचानना इसलिए जरूरी है ताकि समय रहते इसका प्रबंधन किया जा सके और जोड़ों को नुकसान होने से बचाया जा सके। सही जागरूकता और समय पर देखभाल के साथ लंबे समय तक स्वस्थ, फ्लेक्सिबल और सक्रिय जोड़ बनाए रखना संभव है।
White Hair: क्या एक सफेद बाल उखाड़ने से सारे बाल सफेद हो जाते हैं? जानिए विशेषज्ञों की राय
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, शालीमार बाग के रोबोटिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. कुलदीप मलिक ने बताया कि जोड़ों में जकड़न और कम होती फ्लेक्सिबिलिटी भी एक आम शुरूआती लक्षण है। सुबह उठते ही या लंबे समय तक बैठे रहने के बाद यह महसूस होती है, जो कुछ मिनटों तक बनी रहती है। इससे रोजमर्रा की गतिविधियाँ, जैसे घुटने मोड़ऩा, जार खोलना या दरवाजे की नॉब घुमाना मुश्किल हो सकता है। जोड़ों के अंदर सूजन और लाइनिंग के मोटे होने से मूवमेंट प्रभावित होती है। हल्की स्ट्रेचिंग और दिनभर हल्की गतिविधियाँ सटिफनेस को कम कर सकती हैं, लेकिन अगर यह लगातार बनी रहे तो आर्थराइटिस की संभावना को लेकर जांच जरूरी है। जोड़ों के आसपास सूजन या जलन भी को अनदेखा नहीं करना चाहिए। कुछ लोग जोड़ों को हिलाने पर क्लिकिंग, पॉपिंग या घर्षण जैसा अहसास महसूस करते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में क्रेपिटस कहा जाता है। डॉ. कुलदीप ने बताया कि आर्थराइटिस केवल जोड़ों को ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर को प्रभावित कर सकता है।














