हमसे जुड़े

Follow us

16.1 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home कारोबार Whatsapp News...

    Whatsapp News: व्हाट्सएप को लेकर सरकार ने 90 दिन का दिया समय, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट में होने वाला है बड़ा परिवर्तन

    Whatsapp News
    Whatsapp News: व्हाट्सएप को लेकर सरकार ने 90 दिन का दिया समय, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट में होने वाला है बड़ा परिवर्तन

    Whatsapp News: नई दिल्ली। एक बार मोबाइल में नंबर वेरीफाई करने का बाद सिम निकाल देने पर भी उस पर आराम से उसी नंबर का व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे ऐप चलते हैं। अब सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए ऐप कंपनियों को 90 दिन का समय दिया है। दूरसंचार विभाग ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम, स्नैपचैट, अरत्तई, शेयरचैट, जोश, जियोचैट और सिग्नल मैसेजिंग ऐप को निर्देश दिया है कि वे 90 दिन के भीतर निदेर्शों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें और 120 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट सौंपे।

    White Hair: क्या एक सफेद बाल उखाड़ने से सारे बाल सफेद हो जाते हैं? जानिए विशेषज्ञों की राय

    विभाग द्वारा गत 28 नवंबर को जारी निर्देश का उद्देश्य साइबर अपराधों को रोकना है जिसमें अपराधी भारतीय सिम से डिवाइस पर ऐप इंस्टाल कर विदेश से उसी डिवाइस का दुरुपयोग कर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं। निदेर्शों में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि संबंधित ऐप डिवाइस के बदले सिम से लिंक हो, ताकि सिम निकालते ही ऐप भी निष्क्रिय हो जाये। इसके अलावा वेब और डेस्कटॉप सेशन के लिए हर छह घंटे में खुद-ब-खुद लॉगआउट करना अनिवार्य किया गया है। संचार मंत्रालय ने बताया कि साल 2024 में कुल 22,800 करोड़ रुपये की साइबर-धोखाधड़ी की गयी। सिम के साथ ऐप के लिंक होने से अपराधियों का पता लगाना और उन तक पहुंचना आसान हो जायेगा।