हमसे जुड़े

Follow us

21.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य पंजाब सुनामी गेट जो...

    सुनामी गेट जोन के डेरा श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किये गर्म वस्त्र

    Sangrur News
    सुनामी गेट जोन के डेरा श्रद्धालुओं ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किये गर्म वस्त्र

    संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालुओं ने आगामी दिनों में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड को देखते हुए उससे बचाव के लिए सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े बांटकर मानवता भलाई का कार्य किया है। इस संबंधी में जानकारी देते हुए संगरूर के सुनामी गेट जोन के प्रेमी सेवक मंजीत सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा श्रद्धालुओं को जानकारी मिली थी कि सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल अंधेड़ी (हड़ेड़ी) में जरूरतमंद परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। इसके बाद डेरा श्रद्धालुओं ने निर्णय लिया कि ऐसे करीब 45 बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े दिए जाएँ। सेवादारों ने स्कूल पहुंंचकर बच्चों को गर्म कोटियां, कोट, जर्सियाँ तथा अन्य सामान वितरित किया। Sangrur News

    उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य में जोन के अन्य डेरा श्रद्धालुओं कृष्ण थरेजा इन्सां, मास्टर गगन इन्सां, दिलेश्वर इन्सां, जतिन खुराना, नाजर इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी की बहनों ने सहयोग किया। इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाओं सीमा, सरोज और ममता ने सेवादारों और संस्था के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये गर्म कपड़े आने वाले ठंड के मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने में सहायक होंगे। अध्यापिकाओं ने डेरा श्रद्धालुओं को प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया। Sangrur News