कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव (Arti Singh Rao) सोमवार को आरकेएसडी कॉलेज में आयोजित विश्व एड्स दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैथल पहुंची। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार करेगी। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ स्वास्थ्य केंद्रों में कमियां मौजूद हैं, जिनको दूर करने के लिए विभाग योजना तैयार कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर सुविधाओं से लैस करने पर भी जोर दिया जाएगा।
नागरिक अस्पताल कैथल में सौंदर्यीकरण कार्य पर बोलते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि यदि कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो इसकी व्यापक जांच कर जिम्मेदार एजेंसी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग एरिया में पक्की सड़क पर ही ब्लॉक लगाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी गुणवत्ता की जांच विशेषज्ञ टीम से कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कदम उठाया जाएगा। अगर काम सही तरीके से नहीं हुआ पाया गया तो कार्रवाई निश्चित होगी। आरती राव ने एड्स को लेकर जागरूकता फैलाते हुए उन्होंने कहा कि यह बीमारी मच्छर के काटने, हाथ मिलाने या एक साथ भोजन करने से नहीं फैलती है। इसके संक्रमण के प्रमुख कारण संक्रमित सीरिंज का उपयोग, संक्रमित मां से शिशु में संचार हैं।
सरकारी अस्पताल में हो रहे ऑपरेशन और सर्जरी | Kaithal News
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि 17 से 22 नवंबर तक प्रदेश में चलाए गए विशेष अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों में 3000 से ज्यादा ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए हैं। उनके अनुसार, यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवा अब निजी अस्पतालों का विकल्प बन चुकी है। उन्हें सरकारी अस्पतालों में ही पूरी सुविधाएं मिल रही है। ऑपरेशन और सर्जरी सरकारी अस्पताल में हो रही हैंं।
यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: अलर्ट, हरियाणा के इन 7 जिलों में पड़ेगी भयंकर ठंड, येलो अलर्ट जारी, सबसे ठंडा रहा हिसार जिला















