हमसे जुड़े

Follow us

21.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा डी पार्क पर च...

    डी पार्क पर चलती गाड़ी में लगी भयंकर आग, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान

    Rohtak News
    Rohtak News: डी पार्क आग लगने के बाद क्षतिग्रस्त कार व घटना स्थल पर जांच करते पुलिस

    लोगों में अफरा तफरी का मचा माहौल, दमकल विभाग कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर पाया काबू, पुलिस जांच में जुटी

    रोहतक (सच कहूँ न्यूज़)। Rohtak News: शहर के मुख्य बाजारा डी पार्क के नजदीक मंगलवार दोपहर को एक चलती गाड़ी में संदिग परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना तुंरत दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। गाड़ी में आग लगने से लोगों में भी अफरा तफरी मच गई। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार गांव हुमायुपुर निवासी पंकज ने बताया कि वह अपने किसी परिचित की गाड़ी लेकर शहर में किसी काम से आया था और जब वह वापिस जा रहा था तभी डी पार्क के पास अचानक से गाड़ी में आग लग गई है। Rohtak News

    पंकज तुंरत गाड़ी से बाहर निकला और आग बुझाने का प्रयास किया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय रहते गाडी में लगी आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। पुलिस ने पंकज के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें:– कृषि मंत्री श्याम राणा के निजी कोटे से 12 दुकानदारों को 2 लाख की सहायता, एडवोकेट मुकेश गर्ग ने किए चेक वितरित