सांसद खेल महोत्सव: डेरा सच्चा सौदा कैथल यूथ गर्ल्स ने रस्साकशी में हासिल किया गोल्ड मैडल

Kaithal News
Kaithal News: फ़ाइनल में जीत के बाद डेरा यूथ गर्ल्स टीम जश्न मनाती हुई

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम कैथल मे सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। टीम के कोच डीपी संदीप इन्सां ने बताया कि विधानसभा स्तर पर हो रहे सांसद खेल महोत्सव में डेरा सच्चा सौदा कैथल यूथ गर्ल्स ने रस्सा कस्सी खेल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया। टीम की कप्तान नीलम चहल रही। टीम ने पहले मैच में गुहणा गांव की लड़कियों को पटखनी दी। अगला मैच बिजली विभाग की टीम के साथ खेलते हुए जीता। फाइनल मैच में यूथ गर्ल्स ने कैथल इनडोर स्टेडियम की लड़कियों को कड़ी टक्कर दी और अंत में विजय प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता। Kaithal News

फ़ाइनल मैच जीतने के बाद डेरा यूथ गर्ल्स की टीम को 50 हजार रूपये बतौर इनाम देकर सम्मानित किया और पूरी टीम को बधाई दी। अब टीम अगले लेवल पर कुरुक्षेत्र में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस मौके पर टीम नोडल अधिकारी गुरमीत सिंह इंटरनेशनल बॉक्सिंग कोच, जोगिंदर जूडो कोच, प्रशांत हैंडबॉल कोच, संदीप डीपी जूडो कोच, मनोज डीपी, इंद्रा मैडम, अमरजीत बॉक्सिंग कोच, गुरनाम शारीरिक प्रवक्ता मौजूद रहे। डेरा यूथ गर्ल्स की टीम ने इस जीत का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ एमएसजी को दिया।

यह भी पढ़ें:– UP Metro News: किसी ने सोचा भी नहीं था कि यूपी के इस जिले को भी मिल सकती है मेट्रो, होगा यह रूट, सर्वे पूरा