ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने उठाया ये कठोर कदम!

Kairana News
Kairana News: गैंगस्टर के दो आरोपियों को आठ-आठ वर्ष का साधारण कारावास

युवती की तलाश जारी, पीलीबंगा पुलिस थाना में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा

हनुमानगढ़। दो युवकों की ओर से ब्लैकमेल करने व रुपए ऐंठने से परेशान एक युवती नहर में कूद गई। पुलिस व परिजनों की ओर से युवती की नहर में तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। नामजद दोनों युवकों में से एक वह है जिससे युवती का रिश्ता हुआ था जबकि दूसरा युवक वह है जिससे युवती का रिश्ता टूट चुका था। इस संबंध में युवती के पिता की रिपोर्ट के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ पीलीबंगा पुलिस थाना में अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए उकसाने व जबरन वसूली के आरोप संबंधी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार हरदेवाराम (45) पुत्र बनवारीलाल निवासी लुढाणा तहसील पीलीबंगा ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि अगस्त 2025 में उसकी पुत्री सन्तोष (21) का रिश्ता विरेन्द्र पुत्र कृष्णलाल निवासी चक 1 जेकेएम, जैतसर, जिला श्रीगंगानगर के साथ किया था। रिश्ता तय करने के बाद उसे व उसके परिवार को जानकारी मिली कि विरेन्द्र कुमार नशा करने का आदी है व गलत संगत में उठता-बैठता है। इस पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। इसके पश्चात उसने अपनी पुत्री का रिश्ता राकेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी डींगवाला तहसील पीलीबंगा के साथ किया था। उसकी पुत्री की राकेश कुमार के साथ मोबाइल फोन पर बात होने लगी। इस दौरान विरेन्द्र कुमार ने राकेश कुमार से सम्पर्क कर उसकी पुत्री सन्तोष के साथ हुए रिश्ते की फोटोग्राफ दिखाई तथा उसकी पुत्री सन्तोष के साथ गलत सम्बन्ध होने की बात कही।

इस पर राकेश कुमार उसकी पुत्री सन्तोष से उक्त सम्बन्धों के बारे में पूछताछ कर रिश्ता तोड़ने की धमकी देकर व भय दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। विरेन्द्र कुमार भी उसकी पुत्री सन्तोष को फोन कर ब्लैकमेल करने लगा। उसकी पुत्री सन्तोष ने रिश्तेदारी व समाज में बदनामी का हवाला देकर राकेश कुमार को बताया कि उसकी विरेन्द्र कुमार से कभी मुलाकात नहीं हुई, केवल रोका हुआ था लेकिन विरेन्द्र के नशेड़ी होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। इस बात को लेकर विरेन्द्र उसके परिवार से रंजिश रखता है लेकिन राकेश ने इस बात का फायदा उठाकर उसकी पुत्री को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने शुरू कर दिए व उसकी पुत्री को डरा-धमकाकर उससे करीब 35 हजार रुपए भी ले लिए। इसके चलते उसकी पुत्री सन्तोष डरी व सहमी रहने लगी। Hanumangarh News

पूछे जाने पर उसकी पुत्री सन्तोष ने कुछ नहीं बताया। 25 नवम्बर को उसकी पुत्री सन्तोष बिना बताए घर से चली गई। उसकी दूसरी पुत्री सरोज ने सन्तोष को फोन किया। सन्तोष ने फोन उठाया तथा बताया कि राकेश कुमार व विरेन्द्र कुमार उसे लगातार ब्लैकमेल कर तंग-परेशान कर रहे हैं। इससे परेशान होकर वह 116 आरडी लुढाना के सामने, सूरतगढ़ ब्रान्च नहर में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रही है। उसके पास और कोई रास्ता नहीं है। इतना कहकर सन्तोष ने फोन काट दिया। इसके बाद उसकी पुत्री सरोज ने फोन किया तो सन्तोष ने फोन नहीं उठाया। यह बात उसकी पुत्री सरोज ने उसे, परिवार व मामा जगदीश को फोन कर बताई। उसके साले जगदीश ने नहर पर जाकर तलाश की तो मौके पर सूरजाराम स्वामी नामक व्यक्ति मिला, जो भेड़ें चरा रहा था।

उसने बताया कि अभी-अभी एक लड़की नहर में कूद गई है। जगदीश ने नहर में देखा तो सन्तोष पानी में डूब रही थी। उसका साला जगदीश तैरना नहीं जानता था, इसलिए वह उसकी पुत्री सन्तोष को नहीं बचा सका। इस घटना की सूचना तुरन्त टेलीफोन पर पुलिस को दी गई। उसकी पुत्री का शव अभी तक नहीं मिला व तलाश जारी है। उसकी पुत्री सन्तोष का मोबाइल फोन चैक करने पर ज्ञात हुआ कि सन्तोष की सुसाइड करने से पहले 25 नवम्बर को कई बार लम्बे समय तक कॉल व चैट हुई है। हरदेवाराम ने आरोप लगाया कि विरेन्द्र व राकेश कुमार की ओर से उसकी पुत्री सन्तोष को डरा-धमकाकर रिश्तेदारी व समाज में बदनामी का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे जाते रहे। इन दोनों ने उसकी पुत्री सन्तोष को मरने के लिए मजबूर कर दिया। उसकी पुत्री सन्तोष ने इनके दबाव में आकर नहर में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्रकरण की जांच थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद कड़वासरा कर रहे हैं। Hanumangarh News