गांव मेघाना के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक व दो बालिकाएं घायल
हनुमानगढ़। नोहर थाना क्षेत्र के गांव मेघाना के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक व दो बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों घायलों को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार श्रवण (45) पुत्र बीरबलराम नायक निवासी वार्ड दस, गांव मेघाना तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे अपने घर से दुर्जाना ईंट भट्ठा पर जाने के लिए बाइक पर रवाना हुआ। वह नोहर-साहवा रोड पर मेघाना-दुर्जाना के बीच वाटर वर्क्स टंकी के पास पहुंचा तो देखा कि साहवा की तरफ से आई कार नम्बर आरजे 10 सीसी 1898 के चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए गलत साइड में आकर वहां से जा रही उसके चचेरे भाई पवन कुमार (19) पुत्र कालूराम नायक निवासी वार्ड दस, गांव मेघाना की बाइक नम्बर आरजे 49 एसजी 2079 में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बाइक सवार गांव श्योरानी में हेयर सेलून की दुकान करने वाले उसके चचेरे भाई पवन कुमार, चचेरे भाई की लड़कियों दीपिका (14) पुत्री सुभाष नायक व आयना (12) पुत्री सुभाष नायक निवासी वार्ड दस, गांव मेघाना नीचे गिर गए और तीनों के शरीर पर गंभीर चोटें लगी। कार चालक दुर्घटना करने के बाद मौके से फरार हो गया। उसने उसी कार के पीछे-पीछे आ रही पिकअप को रूकवाया और तीनों घायलो को गंभीर हालत में पिकअप के जरिए नोहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। Hanumangarh News
हालत गंभीर होने के कारण तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल पवन कुमार को नोहर के डॉ. सुनील गोदारा के हॉस्पिटल जबकि दीपिका व आयना को सिरसा के सिटी हैल्थकेयर न्यूरो रिसर्च एवं आईवीएफ सेंटर में भर्ती करवाया। तीनों का उपचार चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विजय कुमार को सौंपी।
अज्ञात वाहन की टक्कर से अध्यापक गंभीर घायल | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। बीएलओ की ड्यूटी करने के बाद रात्रि को पैदल गांव लौट रहा अध्यापक रास्ते में पीछे से आए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। अध्यापक का जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार पंकज कुमार (35) पुत्र रामेश्वर लाल जाट निवासी ढण्ढेला पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके ताऊ का लड़का बलवीर (56) पुत्र रायसिंह निवासी ढण्ढेला जो अध्यापक पद पर पदस्थापित है, वह 27 नवम्बर को बीएलओ की ड्यूटी कर वापस टोपरियां से ढण्ढेला की तरफ पैदल आ रहा था। अगले दिन 28 नवम्बर की अल सुबह पांच बजे बलवीर ने उसके बड़े भाई संदीप को फोन कर रोही ढण्ढेला में अपने साथ दुर्घटना होने की सूचना दी।
बीएलओ की ड्यूटी कर लौट रहा था गांव
इस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर बलवीर को सम्भाला। तब बलवीर ने बताया कि रात्रि करीब 9.30 बजे सड़क पर अपनी साइड में चलते समय पीछे से आए अज्ञात वाहन के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह सड़क से साइड में गिर गया और बेहोश हो गया। उन्होंने बलवीर को श्रीगंगानगर के टांटिया जन सेवा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। रेफर करने के चलते उन्होंने बलवीर को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह के सुपुर्द किया। Hanumangarh News















