समाज सुधार व सेवा-संस्कार का संदेश दे रही रथयात्रा

Hanumangarh News
समाज सुधार व सेवा-संस्कार का संदेश दे रही रथयात्रा

एकवर्षीय हीरक जयंती समाज सुधार अभियान की रथ यात्रा का स्वागत

हनुमानगढ़। श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था की ओर से एकवर्षीय हीरक जयंती समाज सुधार अभियान (Diamond Jubilee Social Reform Campaign) के तहत निकाली जा रही रथ यात्रा मंगलवार रात्रि को टाउन की बिश्नोई धर्मशाला प्रांगण में पहुंची। श्री जम्भेश्वर प्राणी हितकारिणी समिति सदस्यों की ओर से तिलक, माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा दल का अभिनंदन किया गया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने कहा कि यह रथ यात्रा मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में सेवा, संयम और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का जन आंदोलन है। उन्होंने बताया कि मंदिरों को संस्कार केन्द्र बनाकर बच्चों को जाम्भाणी ज्ञान की 14 रचनाएं कंठस्थ करवाने और हर घर में जाम्भाणी विधान को आरंभ करवाने का लक्ष्य रखा गया है। Hanumangarh News

उन्होंने कहा कि जम्भेश्वर महाराज के 29 धर्म नियम आज भी समाज की नैतिक दिशा और पहचान हैं। इनके पालन से मानवता, करुणा और सामाजिक सुधार स्वत: संभव है। उन्होंने नशा, कुरीतियों और फिजूल खर्ची को त्यागकर आदर्श समाज निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री अनिल धारणिया, प्रचार मंत्री दिलीप सिंवर, जिलाध्यक्ष मनोहर लाल, बनवारी लाल सहू, मोहनलाल पूनिया, भगवान गोदारा, मुकेश सहाराण ने समाज में बढ़ते अनावश्यक खर्च व अत्यधिक तड़क-भड़क वाले आयोजन पर चिंता जताई। उन्होंने युवाओं से सादगी, मर्यादा और संयम की परंपरा अपनाने की अपील की। समिति के प्रधान प्रतिनिधि अश्वनी पूनिया ने बताया कि संस्था की ओर से प्रदेशभर में समाज में जनजागरण का दीप प्रज्ज्वलित किया जा रहा है।

यह यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म, एकता, संस्कार और सामाजिक सुधार का सशक्त संदेश लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा युवाओं और बच्चों में सकारात्मक संस्कार स्थापित करने के लिए यह यात्रा एक महत्वपूर्ण पहल है। रथ यात्रा दल ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों को सामाजिक बुराइयों को त्यागने का संदेश दिया और संकल्प पत्र भरवाकर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक बुराई छोड़ने की शपथ दिलाई। इस मौके पर समिति समिति उपाध्यक्ष हरीसिंह गोदारा, हंसराज धारणिया, राजेंद्र गोदारा, हंसराज, धर्मपाल खीचड़, विनोद पूनिया, लखपत खीचड़, हनुमान भाम्भू, कृष्ण भादू, बलवीर पूनिया, मोहनलाल पूनिया, सत्यनारायण बावरा, पुनीत कड़वासरा, विनोद सिहाग, संजय, बुधराम सहाराण, ओमप्रकाश धारणिया, इंद्रसेन सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News