Blood Donation Camp: रक्तदान शिविर में की सहभागिता

Hanumangarh News

छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ सदस्यों ने किया रक्तदान

Blood Donation Camp: हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्टॉफ सदस्यों ने भी सहभागिता की। विधि महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ ने सहायक आचार्य निखिल सिगची के नेतृत्व में रक्तदान किया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। Hanumangarh News

इस मौके पर राजकीय एनएमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से देश की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। रक्तदान करने से शरीर की रक्तवाहिनी के चक्रानुसार शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। इसलिए सभी को तीन महीनों में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर प्रदान किए गए। इस मौके पर प्रभारी डॉ. बृजेश अग्रवाल, सह आचार्य डॉ. केबी ओझा, सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद इमरान सहित अन्य स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News