Loco pilots Protests: लोको पायलट 48 घंटे की भूख हड़ताल पर, रेलवे स्टेशन परिसर में किया धरना-प्रदर्शन

Hanumangarh News
Loco pilots Protests: लोको पायलट 48 घंटे की भूख हड़ताल पर, रेलवे स्टेशन परिसर में किया धरना-प्रदर्शन

Loco pilots Protests: हनुमानगढ़। वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का कार्य करने वाले कर्मचारियों की 48 घंटे की भूख हड़ताल व धरना-प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन परिसर में जारी रहा। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन शाखा हनुमानगढ़ मंडल बीकानेर के बैनर तले लोको रनिंग स्टॉफ ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। शाखा अध्यक्ष लोको पायलट कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार ने अन्य विभागों के कर्मचारियों का सापेक्ष रनिंग एलाउंस (केएमए) तो बढ़ा दिया लेकिन रनिंग कर्मचारियों का नहीं बढ़ाया। एसोसिएशन सदस्यों की ओर से सापेक्ष रनिंग एलाउंस 25 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की जा रही है। दूसरी मांग सापेक्ष रनिंग एलाउंस की 70 प्रतिशत राशि को आयकर मुक्त करने की मांग की जा रही है। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि रनिंग कर्मचारियों को आवधिक विश्राम 30 घंटे दिया जाता है। जबकि न्यायालय के आदेश 46 घंटे के हैं, उसे लागू नहीं कर रनिंग कैडर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के लाखों रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिन-रात सेवा देने वाला लोको रनिंग स्टॉफ आज भी अत्यधिक मानसिक, शारीरिक और आर्थिक दबाव में काम कर रहा है। बार-बार ज्ञापन, वार्ता और आश्वासन के बावजूद जब उनकी जायज मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो मजबूर होकर दो दिवसीय भूख हड़ताल रखी गई है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के निर्देशानुसार आगामी आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर आनंद, नरेंद्र कुमार, सुबोध, अनिल सोनी, भूपसिंह, जितेंद्र, घनश्याम कुमार, धर्मंेद्र यादव, करण शर्मा, श्रीकांत वर्मा, अर्जुनलाल बुनकर, कृष्ण कुमार, संदीप मीणा, अनिल महावर, जसकरण सिंह, गुरप्रीत बराड़, सुरेश भाकर आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News