छात्राओं से मारपीट मामला गहराया, पुलिस ने घर-घर जाकर दर्ज किए बयान

Bhuna News
Bhuna News: नव ज्योति हाई स्कूल ढाणी भोजराज में छात्राओं से मारपीट मामले की जांच के दौरान महिला पुलिस अधिकारी शकुंतला देवी निशानदेही करती हुईं।

संचालक फरार, पुलिस ने तैयार किया पिटाई स्थल का नक्शा

  • शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: नव ज्योति हाई स्कूल ढाणी भोजराज में छात्राओं के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार का मामला लगातार गहराता जा रहा है। वीरवार को महिला पुलिस जांच अधिकारी शकुंतला देवी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़ित छात्राओं के घर जाकर बयान दर्ज किए और घटना स्थल की निशानदेही करवाई। पुलिस जब स्कूल पहुंची तो संचालक सुभाष चंद्र श्योराण, उनका बेटा कुलदीप सिंह और प्रिंसिपल पुत्रवधू सुनीता श्योराण स्कूल से गैरहाजिर पाए गए। वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं का कोई भी छात्र-छात्रा मौजूद नहीं था। Bhuna News

पुलिस ने पीड़ित छात्राओं से संपर्क कर उनके घर जाकर विस्तृत बयान दर्ज किए। इसके बाद आरोपी संचालक के आॅफिस में पहुंचकर पिटाई स्थल का नक्शा तैयार किया और आवश्यक प्रमाण जुटाए। पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बाद से फरार है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग की है।

छात्राओं के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। पहले चरण में स्कूल संचालक और कुछ अभिभावकों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन 3 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष पीड़ित बच्चियों ने खुलकर यातनाओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि संचालक बाल पकड़कर घसीटते, अश्लील हरकत करते, थप्पड़ मारते और घुटनों से दबाकर पिटाई करते थे। इन खुलासों के बाद जांच कमेटी गठित की गई। जांच कमेटी की रिपोर्ट में स्कूल की गतिविधियों और अनुशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए गए। रिपोर्ट में कहा गया कि स्कूल में छात्रों के साथ शारीरिक हिंसा आम प्रक्रिया बन चुकी थी और शिकायत दर्ज कराने से उन्हें डराया-धमकाया जाता था। Bhuna News

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और मोबाइल लोकेशन व अन्य स्रोतों के आधार पर उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बताया कि रिपोर्ट शिक्षा विभाग निदेशक, उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद को भेज दी गई है। साथ ही राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन को भी पत्राचार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द करने और संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें:– निवर्तमान भाजपा सांसद ने किया चौहान मोटर्स एंड स्पेयर पार्ट्स का उद्घाटन