युवक की मौत के मामले में दो नामजद समेत चार लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा

Kairana News
Kairana News: युवक की मौत के मामले में दो नामजद समेत चार लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा

एक दिन पूर्व गांव भूरा के जंगल में स्थित ईंख के खेत में पड़ा मिला था हरियाणा के युवक का गोली लगा शव

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: हरियाणा के युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया है। एक दिन पूर्व हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाने के गांव राणा माजरा निवासी प्रवेज का गोली लगा शव भूरा के जंगल में स्थित ईंख के खेत से बरामद हुआ था। Kairana News

हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाने के गांव राणा माजरा निवासी अरमान ने कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसके भाई प्रवेज को पड़ोसी गांव गढ़ी बेशक निवासी आसिफ व शोयब व दो अज्ञात व्यक्ति पांच दिन पूर्व अपने साथ ले गए थे। विगत बुधवार को उसके भाई प्रवेज का गोली लगा शव गांव भूरा के जंगल में स्थित ईंख के खेत में पड़ा मिला। इन लोगो ने उसके भाई प्रवेज की हत्या कर दी है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– छात्राओं से मारपीट मामला गहराया, पुलिस ने घर-घर जाकर दर्ज किए बयान