हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home Fraud Alert सावधान! मुसीब...

    सावधान! मुसीबत में डाल सकता हैं आपको ‘शादी का निमंत्रण’

    Kurukshetra
    Kurukshetra सावधान! मुसीबत में डाल सकता हैं आपको ‘शादी का निमंत्रण’

    कुरुक्षेत्र सच कहूँ/देवीलाल बारना। शादी का निमंत्रण कार्ड पाकर आप मिठाई खाने के लिए खुश होंगे, सिर्फ ऐसा ही नहीं है, बल्कि शादी का निमंत्रण कार्ड आपको मुसीबत में भी डाल सकता है। ऐसा ही एक मामला शाहाबाद में प्रकाश में आया है, जहां साइबर ठगों ने शादी का निमंत्रण भेजकर टेलर के साथ 2.20 लाख रुपए रुपए का फ्रॉड कर लिया। व्हाट्सऐप पर आए कार्ड पर क्लिक करते ही मोबाइल में एप्लिकेशन इंस्टॉल हुई और मोबाइल हैंग हो गया। जब तक टेलर को पता चला, उसके खाते से पैसे ट्रांसफर हो चुके थे। सुखदेव सिंह ने बताया कि वह गांव में ही टेलर का काम करता है और दिव्यांग है। कुछ दिन पहले उसके वॉट्सऐप पर शादी का निमंत्रण कार्ड आया।

    बच्चों ने उसे खोलकर देख लिया, इसके बाद उसका मोबाइल हैंग हो गया। ये मैसेज उसके स्कूल के बच्चों के टीचर के मोबाइल नंबर से आया था। बच्चों ने मैसेज देखा, तो उस पर लिखा था, 10 तारीख को शादी है। खोलकर देखो किसकी शादी है। बच्चों ने टीचर का नंबर देखकर उस कार्ड को खोल लिया। हालांकि बाद में उसने टीचर से पूछताछ भी की, लेकिन ठगों ने उनको मोबाइल को हैंक करके सबके पास मैसेज भेज रखा था। कार्ड खोलते ही मोबाइल में ऐप डाउनलोड हो गई। बच्चों ने और उसने ऐप को डिलीट करने की कोशिश भी की, लेकिन ऐप डिलीट नहीं हुई। उसने फोन भी बंद करना चाहा, लेकिन नहीं हुआ। इस दौरान उसके अकाउंट से 70 हजार रुपए और दूसरे अकाउंट से 4 बार में करीब डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर हो गए।

    सोशल मीडिया पर भेजे गए शादी निमन्त्रण पर क्लिक ना करें: एसपी

    पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र नीतीश अग्रवाल ने कहा कि साईबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग। बदलते वक्त के साथ साईबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। शादियों के सीजन में साइबर ठग आपके व्हाट्सऐप पर शादी का कार्ड भेजते हैं। जब आप कार्ड खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करते हैं तो एपीके खुलती है जिसके बाद आपके फोन का सारा एक्सैस ठगों के पास चला जाता है। उसके बाद साइबर ठग खाते को खाली कर देते हैं। ऐसे में आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई किसी भी फोटो पर क्लिक ना करें तथा बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें।