शिखा शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘नॉलेज फिएस्टा 2025’ का सफल आयोजन

Meerapur
Meerapur शिखा शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘नॉलेज फिएस्टा 2025’ का सफल आयोजन

मीरापुर। कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘एसएसएस नॉलेज फिएस्टा 2025’ का भव्य आयोजन बड़ी उत्सुकता, ऊर्जा और ज्ञानपूर्ण वातावरण के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों ने सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी की। ज्ञान पर आधारित यह आयोजन चार रोचक चरणों— मैनडेट राउंड, पासिंग द क्वेश्चन, रैपिड फायर राउंड तथा बज़र राउंड— से निर्मित था, जिसने प्रतिभागियों की बुद्धिमत्ता और त्वरित निर्णय क्षमता की वास्तविक परीक्षा ली।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत एवं डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। वहीं, डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को सतत सीखने, अनुशासन अपनाने तथा प्रतियोगिताओं में नेतृत्वपूर्ण भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं ज़ैबा ख़ान एवं कोकिल बर्नवाल ने प्रभावशाली एवं व्यवस्थित ढंग से किया। आयोजन को सफल बनाने में को-ऑर्डिनेटर दीप्ति व्यास और कृति शर्मा का विशेष योगदान रहा। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सम्मिलित प्रयासों ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के परिणामस्वरूप रमन हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि भास्कर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। रमन हाउस के प्रतिभागी— यावर (7-बी), अक्षा (7-ए), भव्या (6-सी) एवं आराध्या राजवंशी (8-ए)— ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजयी दिलाया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान, त्वरित सोच, आत्मविश्वास और टीम-वर्क की भावना का विकास करना था। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता टीम सहित सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम की सफलता में राशि अरोड़ा, विपिन, नेहा राजवंशी, पूनम शर्मा, रविशंकर मलिक, फ़ैज़ दीन, धर्मेन्द्र सहित अनेक शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।