पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी लुटेरा घायल, गिरफ्तार

Ghaziabad
Ghaziabad पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी लुटेरा घायल, गिरफ्तार

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 20,000 रुपए का इनामी और वांछित अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि थाना मुरादनगर पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए इस तरफ आ रहा है और उसके पास हथियार भी हो सकते हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को कन्नौजा-चित्तौड़ा तिराहे पर बुलाया गया।

जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची, अभियुक्त बाइक मोड़कर भागने लगा और फिसलकर गिर गया। पीछा करने पर उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के दोनों पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त की पहचान  आदिल पुत्र मो. उमर , निवासी पसोंडा थाना टीलामोड, कमिश्नरेट गाजियाबाद, हाल निवासी ईदगाह रोड हापुड़ के रूप में हुई। पूछताछ में आदिल ने कबूला कि उसने अपने साथी नौशाद उर्फ बादशाह उर्फ मोमीन , निवासी फरुखनगर, थाना टीलामोड के साथ मिलकर सितंबर में संजय कालोनी गेट, थाना मुरादनगर से एक व्यक्ति से चेन छीनी थी। कुछ दिन पहले नौशाद को पुलिस ने पकड़ लिया था और आज वह छिपकर कहीं जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट से संबंधित लगभग 34 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। कब्जे से 01 अवैध तमंचा (.315 बोर),01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।  गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान  आदिल पुत्र मो. उमर, पसोंडा थाना टीलामोड, गाजियाबाद (हाल निवासी ईदगाह रोड, हापुड़)के रूप में हुई है। एसीपी ने कहा कि अन्य आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।