Haryana and Punjab Weather: चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा और पंजाब में शीत लहर का प्रकोप जारी है। शनिवार पंजाब का फरीदकोट दोनों राज्यों में सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री से. दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। आईएमडी चंडीगढ़ के अनुसार शनिवार को हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 3.8, हिसार में 4.7, महेन्द्रगढ़ में 4.8, सरसा में 5.6, भिवानी और सोनीपत में 6, रोहतक में 6.6, करनाल में 7.5 पंचकुला में 7.7 और जीन्द में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पंजाब में फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री से., रोपड़ में 4.1, बठिंडा में 4.6, होशियारपुर में 5.4 और अमृतसर में 5.6 डिग्री से. दर्ज किया गया।
हिमाचल में भीषण ठंड, जमने लगे पानी के स्रोत कुमसेरी में पारा @-5.6 डिग्री से. तक गिरा
शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में शनिवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रहने से पानी के स्रोत जमने लगे, जबकि राज्य में न्यूनतम तापमान माइनस 5.6 डिग्री से. तक गिरा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चल रही शीतलहर के बीच मुख्य स्टेशनों पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। कुकुमसेरी में माइनस 5.6 डिग्री, केलांग में माइनस 4 डिग्री, कल्पा में माइनस 1.4, मनाली में 0.6, शिमला में सात, मंडी में 5.5 डिग्री, ऊना में छह और धर्मशाला में 7.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह ऊंची पहाड़ियों से लेकर निचले इलाकों तक कड़ाके की ठंड का संकेत देता है। मौसम विभाग ने सात दिसंबर को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और ऊपरी कुल्लू में हल्की बर्फबारी या बारिश होने का अनुमान लगाया है। इससे आने वाले दिनों में शीतकालीन पर्यटन को और बढ़ावा मिल सकता है।















