
प्रताप नगर (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन, यमुनानगर आज पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन, यमुनानगर द्वारा जिला सचिवालय में उपायुक्त महोदय, यमुनानगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उपायुक्त यमुनानगर की ओर से एसडीएम जगाधरी ने ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन में राजस्व विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की गई, जिनमें मुख्य रूप से निम्न मुद्दे शामिल रहे—क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबा वेरिफिकेशन में राज्यभर के सैकड़ों पटवारियों को निलंबित करना अनुचित बताया गया। एसोसिएशन ने कहा कि लगभग 31 लाख फसल खराबा एंट्रियों का वेरिफिकेशन केवल 750-800 पटवारियों ने 20 दिनों में किया है, इसलिए सभी निलंबन तुरंत रद्द किए जाएँ। Pratap Nagar News
मेरी फसल मेरा ब्यौरा एवं क्षतिपूर्ति पोर्टल पर हर वर्ष हजारों फर्जी रजिस्ट्रेशन होने और उन पर कार्रवाई न होने पर कड़ी आपत्ति जताई गई। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।प्रदेश में पटवारी और कानूनगो की भारी कमी को गंभीर समस्या बताते हुए कहा गया कि एक-एक पटवारी पर 8-10 सर्किल का कार्यभार है। साथ ही नव नियुक्त पटवारियों को पूरी सैलरी न मिलना तथा जॉइनिंग प्रक्रिया का अधर में लटकना तत्काल ध्यान देने योग्य मुद्दे हैं। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि विभाग इन समस्याओं का समाधान शीघ्र करे, अन्यथा संगठन को धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं। मौके पर जिला प्रधान रामफल गुज्जर, जिला सचिव सरदार अवतार सिंह, पूर्व जिला प्रधान अभिषेक सहित जिले के सभी पटवारी और कानूनगो उपस्थित रहे। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– Farmers News: दूध कम दे रही गाय-भैंस? सर्दियों में ये देसी नुस्खे अपनाएं, भरकर देंगे दूध














