आरोपी की गाड़ी से टक्कर लगने से पीड़ित की गाड़ी चार बार पलटी
- पीड़ित कार चालक के सिर व कंधे में लगी गहरी चोटें
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: थार कार से स्टंट करने, लापरवाही से ड्राइविंग करने के मामले गुरुग्राम में थम नहीं रहे। ऐसा ही एक मामला और समाने आया है, जिसमें लापरवाही से तेज गति में गाड़ी चलाकर सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी गई। इस टक्कर में पीड़ित व्यक्ति की कार चार बार पलटी। इससे उसे गहरी चोटें आई। पुलिस ने आरोपी थार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि दो दिसंबर 2025 को एक व्यक्ति ने भौंडसी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि वह दो दिसंबर को सोहना से गुरुग्राम जा रहा था। करीब डेढ़ बजे वह घामड़ोज टोल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक काले रंग की थार गाड़ी ने उसकी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी कार चार बार पलटी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसे सिर व कंधे में गहरी चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने ही कार से उसे निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी थार गाड़ी के चालक के खिलाफ भौंडसी थाना में केस दर्ज किया।
पुलिस टीम ने इस मामले में आरोपी थार गाड़ी चालक को अलीपुर गांव जिला गुरुग्राम से काबू किया गया। आरोपी की पहचान भरत निवासी अलीपुर के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह प्रॉपर्टी डीलर है। दो दिसंबर को वह अपने भाई के की थार गाड़ी में गुरुग्राम की तरफ जा रहा था। उसकी गाड़ी की गति तेज होने के कारण शिकायतकर्ता की गाड़ी में थार की टक्कर हो गई। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से थार कार भी बरामद कर ली गई है। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– पुलिस ने पकड़ी 20 लाख की स्मैक, आरोपी गिरफ्तार















