छात्रों ने बिना शिक्षक की सहायता के हल किया पूरा गणित पाठ्यक्रम, छात्रों क़ो किया सम्मानित
बड़ौत (सच कहूँ/संदीप दहिया)। Baraut News: डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में प्रधानाचार्य के.के. त्यागी के नेतृत्व में चल रही स्वाध्याय की अनोखी मुहिम ने एक नई मिसाल पेश की है। कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने स्व-अध्ययन और उदाहरणों के सहारे पूरा गणित पाठ्यक्रम स्वयं हल कर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, लगन और दिशा सही हो तो हर चुनौती आसान हो जाती है। Baraut News
विद्यालय में इस उपलब्धि पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों क़ो तिलक, पुष्पवर्षा, मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मुहिम के प्रथम चरण में कक्षा 6 से अर्चना, आराध्या दांगी, अवंतिका, आराध्या मलकानी, काव्या तोमर, भव्या तोमर, पंखुरी दहिया, अवनि तोमर, अपूर्वा तोमर, रूही नैन, नव्या त्यागी, लवी, कनिष्क, अवि और माही आदि ने पूरा गणित पाठ्यक्रम स्वाध्याय के माध्यम से हल किया। इन विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य के के त्यागी के निर्देशन में बिना किसी शिक्षक की सहायता के केवल उदाहरणों और अभ्यास के आधार पर पूरे गणित को हल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
छात्रों क़ो सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य के.के. त्यागी ने बताया कि स्वाध्याय वह शक्ति है जो बच्चों को न केवल पढ़ाई में सक्षम बनाती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और जीवन की हर परिस्थिति का सामना करने योग्य बनाती है। कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।उन्होंने बताया की स्वाध्याय के दूसरे चरण में छात्र अंग्रेजी ग्रामर क़ो हल करने की तयारी पर जुट चुके है। हमारी यह स्वाध्याय मुहिम आगे की कक्षाओं में भी निरंतर जारी रहेगी। डिवाइन ग्लोबल एकेडमी की यह पहल शिक्षा जगत में नया मानदंड स्थापित कर रही है, जहाँ छात्र केवल पढ़ने ही नहीं, बल्कि स्वयं सीखने की कला भी विकसित कर रहे हैं। Baraut News
यह भी पढ़ें:– राशन डीलर के पति व पुत्र समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज















