पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत कर रही मानवता भलाई के कार्य
- सेवादारों ने कुछ ही घंटों में मकान तैयार कर परिवार को सौंपा
- अब तक लगभग 30 जरूरतमंद परिवारों को घर बनाकर दे चुके हैं सेवादार: जिम्मेवार
सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Aashiyana Muhim: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मंगलवार को सुनाम शहर के माता मोदी चौक के पास साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार को नया घर बनाकर दिया है। सच्चे नम्र सेवादार राजेश बिट्टू इन्सां और गगन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता-भलाई के 170 कार्यों में से 27वां सेवा कार्य ‘आशियाना मुहिम’ के तहत यह घर बनाया गया है। Welfare Work
जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि परिवार में एक विधवा माता और उसका 16 वर्षीय बेटा है, जिनके लिए अपना नया घर बनाना बेहद कठिन था। ऐसे में परिवार ने डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवार सेवादारों से संपर्क कर अपनी पूरी स्थिति बताई और इस दौरान ब्लॉक सुनाम की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी को यह सेवाकार्य सौंपा गया। इसके बाद ब्लॉक सुनाम के सेवादारों और साध-संगत ने देखते ही देखते कुछ ही घंटों में नया घर तैयार कर परिवार को सौंप दिया। जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि वे अब तक सुनाम ब्लॉक में करीब 30 जरूरतमंद परिवारों को घर बनाकर दे चुके हैं। वहीं शहर वासियों ने भी इस नेक कार्य के लिए डेरा सच्चा सौदा की भरपूर सराहना की। Welfare Work
इस मौके सेवादार राजेश बिट्टू इन्सां, गगन इन्सां, मिस्त्री पुरुषोत्तम इन्सां, राजवीर इन्सां, सतवीर इन्सां, सतपाल इन्सां, संदीप कोहली इन्सां, गुलजार सिंह इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, साम लाल इन्सां, रोड़ा सिंह इन्सां, राज कुमार इन्सां, देसा सिंह इन्सां, देश राज इन्सां, जोगिन्द्र सिंह इन्सां, जीत सिंह इन्सां, ओमी इन्सां समेत कई सेवादार सेवा में जुटे रहे।

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार फरिश्ता बनकर आए हैं: सिंदर कौर
परिवार की मुखिया माता सिंदर कौर और उनके 16 वर्षीय बेटे अमनदीप ने भावुक होकर कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार उनके लिए सचमुच फरिश्ता बनकर आए हैं। उन्होंने बताया कि काफी समय पहले उनके घर की छत गिर गई थी और वे पड़ोस में रहने को मजबूर थे। लेकिन आज डेरा सच्चा सौदा ने उनकी जो यह सहायता की है। इसके लिए परिवार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं।
यह भी पढ़ें:– Punjab Railway Update: सुनाम में रेलवे लाइन नंबर-4 को ऊँचा करने की मिली मंजूरी















