Hanumangarh Ethanol factory dispute: अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ये बड़ा ऐलान

Hanumangarh News

17 को होगी कलक्ट्रेट के समक्ष महापंचायत, टिकैत सहित किसान नेता होंगे शामिल

Hanumangarh Ethanol factory dispute: हनुमानगढ़। टिब्बी के गांव राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर बुधवार शाम को हुए बवाल के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पूर्णतया शांति रही। एहतियात के तौर पर टिब्बी क्षेत्र में तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद रही और राठीखेड़ा में फैक्ट्री स्थल पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस बीच अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 17 दिसम्बर को हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट पर महापंचायत की घोषणा की गई है। इसमें राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सहित कई बड़े किसान नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। Hanumangarh News

बवाल के बाद चौथे दिन भी बंद रही इंटरनेट सेवा

कई किसान यूनियनों सहित कई संगठन मिलकर महापंचायत करेंगे। इससे पहले 13 दिसम्बर को गांवों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का ऐलान किया गया है। फिलहाल टिब्बी में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार को टिब्बी स्थित गुरुद्वारा साहिब में दोपहर को कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। किसानों ने फैक्ट्री का निर्माण कार्य बंद करने की मांग दोहराई। साथ ही जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की। पुलिस तैनाती, चौकन्ना माहौल और गांवों का सन्नाटा, टिब्बी की हवा में हलचल तो कम है, लेकिन बेचैनी अभी भी तैर रही है। अगले कुछ दिनों में हालात किस दिशा में जाएंगे, यह किसान नेताओं की रणनीति और प्रशासन की कार्रवाई पर निर्भर करेगा।

एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर बुधवार को हुई हिंसा की घटना के बाद सियासत भी गर्मा गई है। श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा ने एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इंदौरा ने टिब्बी क्षेत्र में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों की बेचैनी और जनभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों पर हुए लाठीचार्ज, दर्ज किए गए मुकदमे और प्रशासनिक दबाव की जानकारी प्रियंका गांधी को दी।

ग्रामीणों से मिले सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़

सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री विवाद को लेकर गुरुवार रात्रि को किसानों और महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी एथेनॉल फैक्ट्री को हटाने की मांग को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। किसानों ने विधायक बराड़ के समक्ष एथेनॉल फैक्ट्री को अन्यत्र स्थापित करने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित कई मांगें रखीं। विधायक बराड़ ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी बातचीत हो चुकी है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के श्रीगंगानगर दौरे के दौरान भी मांग पत्र दिया गया था। प्रशासन की रिपोर्ट और किसानों की वास्तविक पीड़ा में क्या अंतर रहा, इस पर चर्चा करने वे यहां आए हैं।

उन्होंने आश्वासन दिया कि टिब्बी की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना उनका दायित्व है और जो भी घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। किसानों और जनहित की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जल्द ही इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है। किसानों पर हुए लाठीचार्ज के संबंध में विधायक ने बताया कि जयपुर से पुलिस के आला अधिकारियों ने यहां आकर मामले की गंभीरता से जांच और समीक्षा की है। जिसने भी कोताही बरती है, उसे दंड मिलेगा और ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। Hanumangarh News

सांसद कुलदीप इंदौरा ने प्रियंका गांधी से एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर की चर्चा

बराड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों की मांगों को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के लिए गंगनहर, भाखड़ा और आईजीएनपी के लिए पिछले दो सालों में साढ़े 33 करोड़ रुपए का बजट आवंटित करने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लगभग सभी काम धरातल पर आ गए हैं और किसानों की प्राथमिकता रही है।

विधायक ने चेतावनी दी कि अगर यहां इस तरह की कोई घटना होती है तो किसानों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समीक्षा करने और कोताही बरतने वालों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। किसानों पर दर्ज मुकदमों को विधायक बराड़ ने कहा कि मामले को लेकर पर्सनली एक-एक किसान से मिलकर जानकारी ली है। जिन माताओं पर लाठीचार्ज हुई है उनसे से भी मुलाकात की गई है। जिला प्रशासन से इस संबंध में बातचीत करेंगे और पूरे विषयों को लेकर जयपुर तक जो बात पहुंचानी है। इसके बाद जो होगा आपके सामने आ जाएगा।

महापंचायत के बाद प्रशासन नहीं पहुंचा तो भड़के | Hanumangarh News

एथेनॉल फैक्ट्री लगाने के खिलाफ बुधवार को टिब्बी कस्बे में एसडीएम कार्यालय के नजदीक एथेनॉल फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति की ओर से महापंचायत बुलाई गई थी। महापंचायत के बाद आंदोलनकारी पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स हटाते हुए निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री में घुसे और ट्रैक्टरों से निर्माणाधीन दीवार तोड़ दी। अंदर घुसे आंदोलनकारियों ने पुलिस जीप को पलट दिया और कई चौपहिया व दुपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

ऑफिस में भी आग लगा दी। इसके बाद पुलिस-किसानों में जमकर पत्थरबाजी हुई। पुलिस की ओर से किए गए बल प्रयोग में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया व माकपा नेता मंगेज चौधरी सहित कई लोग घायल हो गए। कई पुलिस कर्मियों के भी चोटें लगी। इस बवाल के बाद गुरुवार को टिब्बी पुलिस थाना में सांसद, विधायक सहित 107 के खिलाफ नामजद व कई अन्यों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किा गया। Hanumangarh News