कोरोना काल से बंद थी कक्षाएं, अब पुन: इग्नू में करवाए रजिस्ट्रेशन
Prisoners Classes: हनुमानगढ़। जिला कारागृह प्रबंधन की ओर से नई पहल करते हुए बंदियों को शिक्षा की तरफ मोडने के लिए इग्नू में रजिस्ट्रेशन करवाए गए हैं। इसके तहत 31 नए बंदियों के रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। यह सभी बंदी अलग-अलग कक्षाओं में इस साल परीक्षा देंगे। इनमें से चार बंदी दसवीं, छह बंदी बारहवीं जबकि अन्य बंदी बीए और एमए की परीक्षा देंगे। करीब 19 बंदी ऐसे हैं जो विभिन्न डिप्लोमा कोर्स करेंगे। यह डिप्लोमा कोर्स इन बंदियों को कारागृह से छूटने के बाद किसी न किसी रोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे। बंदियों की जिला कारागृह से ही कक्षाएं चल रही हैं। बंदियों का परीक्षा केन्द्र केन्द्रीय कारागृह बीकानेर रहेगा। Hanumangarh News
मार्च-अप्रैल में बंदियों की परीक्षा होगी। अन्य ऐसे बंदी जो पढ़े-लिखे हैं वे बंदी इग्नू में रजिस्ट्रेशन करने वाले बंदियों को पढ़ा रहे हैं। साथ ही इन बंदियों के इग्नू से प्राप्त हुई बुकलेट्स उपलब्ध करवाई गई है। सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जेल बंद रहने के समय के दौरान इन बंदियों की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। जिला कारागृह अधीक्षक योगेश कुमार तेजी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि जिला कारागृह में 2018 तक इग्नू सेंटर का कार्यक्रम चल रहा था। लेकिन कोरोना काल के समय से यह कार्यक्रम बंद हो गया। चूंकि हनुमानगढ़ जिला कारागृह पूरी तरह अण्डर ट्रायल बंदियों की जेल है। यहां पर बंदियों के पास करने के लिए कोई काम नहीं होता। कारागृह में रहते समय बंदी अपराध की दुनिया को छोड़कर अपने समय का सही और अपनी शिक्षा व विकास के लिए सदुपयोग कर सकें, इस मकसद से उन्हें पढ़ाया जा रहा है। Hanumangarh News















