Delhi Weather: मौसम एक्सपर्ट ने बताया-दिल्ली वालों के लिए इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में दिसंबर के तीसरे सप्ताह के अंत या चौथे सप्ताह की शुरुआत तक “कड़ाके की ठंड” पड़ सकती है। वैदर विशेषज्ञ के अनुसार “हमारी आशंका है कि ठंड का असर दिसंबर के तीसरे सप्ताह से तेज़ होना शुरू होगा, या संभवतः तीसरे सप्ताह के अंत से चौथे सप्ताह की शुरुआत के बीच सर्दी का प्रभाव और बढ़ जाएगा।” 20 या 21 दिसंबर के बाद से “सामान्य शीतलहर” की स्थिति विकसित हो सकती है। यह टिप्पणी दिल्ली में सर्दी आने में हो रही देरी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सामने आई है। Delhi Weather

कब आ सकती है दिल्ली में शीतलहर?

विशेषज्ञ के अनुसार, “अगर शीतलहर की स्थिति बनती है, तो इसके आसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हैं। लगभग 21 दिसंबर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।” उनका कहना है कि इसी अवधि में ठंड का सामान्य स्वरूप प्रभाव दिखाना शुरू कर देगा। अत्यधिक शीतलहर की स्थितियां सामान्य रूप से जनवरी के मध्य के बाद अधिक दिखाई देती हैं। उन्होंने बताया कि एक सामान्य सर्दी के मौसम में लगभग पाँच से छह दिन शीतलहर चलती है, और इस बार यह संख्या दो दिन बढ़ सकती है।

क्या सर्दी का देर से आना सामान्य है? | Delhi Weather

11 दिसंबर 2025 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि पिछले वर्ष इसी तारीख को यह 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था।पिछले वर्ष भी “सामान्य ठंड” दिसंबर के मध्य के बाद शुरू हुई थी। इसके बाद जनवरी और फरवरी में अच्छे मौसम के साथ पर्याप्त हिमपात और वर्षा देखने को मिली थी।