Haryana Punjab Weather Update: हरियाणा-पंजाब वालों हो जाओ सावधान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जरूर पढ़ें

Haryana Punjab Weather Update
Haryana Punjab Weather Update हरियाणा-पंजाब वालों हो जाओ सावधान, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जरूर पढ़ें

चंडीगढ़/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Punjab Weather Update: आने वाले दिनों में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी रातें सर्द और दिन हल्के ठंडे बने रहने के साथ सुबह-सवेरे कोहरा छाने की स्थिति बन रही है। भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार सुबह पंजाब में फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो राज्य में सबसे कम रहा, जबकि अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और गुरदासपुर जैसे जिलों में पारा 6 से 8 डिग्री के बीच रहा।

हरियाणा में चंडीगढ़, अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक, सरसा और भिवानी सहित अधिकांश स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से हल्का कम या करीब रहा। मौसम विभाग के आॅल इंडिया बुलेटिन के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 13 से 15 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर और निचली सतह पर पूर्वी हवाएँ सक्रिय होने से पंजाब-हरियाणा में घनी धुंध की स्थिति बन सकती है। इस दौरान सुबह के समय दृश्यता घटने तथा दिन के तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट का अनुमान है, जिससे दिन में भी ठंड महसूस होगी।

12 दिसंबर के बाद राजधानी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत आदि के ऊपर भी धुंध की परत गहरी होने और सुबह-सुबह सड़कों पर दृश्यता और घटने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर-पश्चिमी शुष्क एवं ठंडी हवाओं के चलते राजस्थान के उत्तरी और पूर्वी भागों में भी न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस की रेंज में बना हुआ है और कुछ स्थानों पर यह सामान्य से 2-3 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है। ठंडी हवा के प्रभाव से जैसलमेर, बीकानेर, सीकर, चूरू और जयपुर आदि में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि आने वाले दो-तीन दिन तक दिन का तापमान भी हल्का गिरा हुआ रहने का अनुमान है। Haryana Punjab Weather Update

मौसम विभाग ने घनी धुंध और गिरते तापमान को देखते हुए ड्राइवरों और किसानों को सुबह-सुबह यात्रा के दौरान हेडलाइट और फॉग-लाइट का सावधानी से उपयोग करने तथा सड़कों पर धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, आलू, मटर, सरसों और गेहूं जैसी रबी फसलों के लिए यह ठंडक अनुकूल है, लेकिन कोल्ड वेव की स्थिति बनते ही सब्जी और फलदार पौधों पर हल्की सिंचाई जैसे संरक्षण उपाय अपनाने की आवश्यकता होगी।

हिमाचल में झरने-झीलें, नाले जमे

शिमला (एजेंसी)। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश-हिमपात होने से आसार है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में मौसम फिर से बदल सकता है क्योंकि हल्की बारिश- हिमपात होने का अनुमान है। राज्य में 13 जगहों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे है। तीन जगहों पर पारा शून्य पर पहुंच गया। वहीं लाहौल-स्पीति के आदिवासी जिले के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे होने के कारण झरने-झीलें और नाले ठोस बर्फ में तब्दील हो गए हैं। लिंगटी नाला और झरना ठोस बर्फ में जम गया। Haryana Punjab Weather Update

वीरवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 9.6, सुंदरनगर 2.9, भुंतर 2.4, कल्पा 1.8, धर्मशाला 7.4, ऊना 5.9, नाहन 10.1, पालमपुर 5.0, सोलन 3.4, मनाली 2.7, कांगड़ा 5.5, मंडी 4.3, बिलासपुर 6.1, हमीरपुर 4.2, जुब्बड़हट्टी 9.8, कुफरी 7.3, कुकुमसेरी -5.8, नारकंडा 4.6, भरमौर 5.7, रेकोंगपियो 3.5, बरठी 4.2, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 5.1, देहरा गोपीपुर 6.0, टैबो -7.1, नेरी 10.1 और बजैरा में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रात से राज्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 14 दिसंबर को राज्य के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:– बीएसएफ ने अमृतसर में तस्कर को गिरफ्तार कर ड्रोन और हेरोइन बरामद किया