मंत्री अनिल विज ने एएसआई को सस्पेंड करने के दिए आदेश

Kaithal News
Kaithal News: मंत्री अनिल विज ने एएसआई को सस्पेंड करने के दिए आदेश

मामले में एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर 10 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Anil Vij: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज शुक्रवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के लिए कैथल पहुंचे। कैथल के आरकेएसडी कॉलेज में आयोजित बैठक में केबिनेट मंत्री अनिल विज के सामने एक शिकायत आई जिसमे एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गयी थी। पूरी शिकायत सुनकर मंत्री अनिल विज गुस्से में आ गए और मामले में जांच अधिकारी द्वारा जांच में लापरवाही बरतने पर मंत्री विज ने सख्त रुख अपनाया और संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री को एक दंपत्ति द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी पुत्री को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। पिता ने आरोप लगाया गया था कि ये चारों आरोपी उसकी बेटी को छेड़खानी करते हुए परेशान करते थे। उसे धमकी देते थे, जिससे तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली थी।

मंत्री ने सुनवाई के दौरान पूछताछ की, जिसमें पीड़िता के अस्पताल से ब्यान दर्ज करने में देरी मिलने पर मंत्री अनिल विज ने मामले के जांच अधिकारी पूंडरी थाना में कार्यरत एएसआई को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही इस मामले में एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर गहनता से जांच कर 10 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस कमेटी में डीएसपी व एक गैर सरकारी सदस्य शक्ति सौदा को शामिल गया है।

वीआईपी नंबर मामले में जांच जारी | Kaithal News

वाहन के वीआईपी नंबर को लेकर पूछे गए प्रश्न पर विज ने कहा कि जांच केवल उस व्यक्ति की हो रही है जिसने 1 करोड़ 17 लाख रुपये का नंबर खरीदा था, लेकिन बाद में राशि का भुगतान नहीं किया। अब उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इतना महंगा नंबर लेने में सक्षम था या नहीं।

यह भी पढ़ें:– New Bus Stand: टोहाना को कल मिलेगा नए बस स्टैंड का तोहफा, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन