हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home देश श्री नैना देव...

    श्री नैना देवी के 40वें स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता

    Bilaspur News
    श्री नैना देवी के 40वें स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता

    Shri Naina Devi foundation Day: बिलासपुर। मंदिर न्यास श्री नैना देवी के स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार से खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) धर्मपाल ने किया। इस अवसर पर मंदिर के लेखा अधिकारी मनीष सरीन भी उपस्थित रहे। Bilaspur News

    प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1500 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। अंडर-14 वर्ग के अंतर्गत खेल गतिविधियों का विधिवत आयोजन किया गया, जिसमें वॉलीबॉल और कबड्डी के रोमांचक मुकाबले कराए गए।

    प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीएम धर्मपाल ने कहा कि खेलों में जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है। उन्होंने बताया कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

    एसडीएम धर्मपाल ने इच्छा जताई कि यह खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित हो और धीरे-धीरे राज्य स्तर पर पहचान बनाए, ताकि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें भाग ले सकें। Bilaspur News

    पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास के स्थापना दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। स्थानीय बच्चे उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 16 और 17 दिसंबर को भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, उससे पूर्व सभी प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम संपन्न कर लिए जाएंगे।

    उन्होंने श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे माता नैना देवी के विशाल जागरण में शामिल होकर मंदिर न्यास के आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। Bilaspur News