बाघापुराना के गांव संगतपुरा के पास हुआ हादसा
- अपनी पत्नी को मतदान ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे शिक्षक जसकरण सिंह
निहाल सिंह वाला (सच कहूँ/सुखमन्द्र हिम्मतपुरी)। Nihal Singh Wala Road Accident: रविवार सुबह एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें एक शिक्षक पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जसकरण सिंह भुल्लर अपनी पत्नी कमलजीत कौर को चुनाव ड्यूटी पर छोड़ने के लिए कार से जा रहे थे। इसी दौरान बाघापुराना के गांव संगतपुरा के पास उनकी कार एक नाले में जा गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त विवरणों के अनुसार शिक्षक जसकरण सिंह अपनी पत्नी कमलजीत कौर को मतदान ड्यूटी पर छोड़ने के लिए सुबह निकले थे।
रास्ते में पड़ते नाले में कार गिर जाने से दोनों पति-पत्नी की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नाले पर न तो रेलिंग लगी हुई थी और न ही कोई चेतावनी साइन बोर्ड मौजूद था। घनी धुंध और रेलिंग के अभाव के कारण कार नाले में गिर गई। कार में पानी भर जाने से दोनों की जान चली गई। अंग्रेजी विषय के शिक्षक जसकरण सिंह भुल्लर, गांव सहस खोटे (जिला मोगा) में तैनात थे, जबकि उनकी धर्मपत्नी कमलजीत कौर डीपीई, पत्तो हीरा सिंह में कार्यरत थीं। दोनों रविवार सुबह चुनाव ड्यूटी देने जाते समय इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।
पहले भी हो चुके हैं कई हादसे | Nihal Singh Wala News
मौके पर एकत्र लोगों ने बताया कि इस नाले के पुल पर रेलिंग न होने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कंबाइनों की आवाजाही के कारण पुल कई बार टूट चुका है, लेकिन किसी भी सरकारी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने मांग की कि पुल को चौड़ा किया जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें:– Krishna Kumar Bedi: कैबिनेट मंत्री बेदी ने किया 9 गलियों का उद्घाटन और शिलान्यास















