Haryana Road Accident: ओढ़ां, राजू। पिछले 2 दिनों से छा रहे घने कोहरे की वजह से सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव पंजुआना के निकट सोमवार सुबह कोहरे के कारण एक हरियाणा रोडवेज व एक निजी बस तथा पुलिस की गाड़ी सहित 5 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हालांकि इस दौरान जानमाल के नुकसान से बचत रही, लेकिन वाहनों का काफी नुकसान हो गया। सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकार यातायात सुचारू करवाया। Sirsa News
जानकारी मुताबिक गांव पंजुआना के निकट स्थित एक रिजोर्ट के पास सोमवार सुबह छाए घने कोहरे के चलते एक ट्रक आगे जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली में जा लगा। फिर पीछे आ रही फतेहाबाद सीआईए स्टाफ की गाड़ी उसमें टकरा गई और फिर हरियाणा रोडवेज की बस और फिर उसमें पंजाब जा रही एक निजी बस जा टकराई। वाहनों की गति कम होने के चलते वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। लेकिन वाहनों का नुकसान हो गया। फतेहाबाद की सीआईए स्टाफ की गाड़ी के चालक हरजीत सिंह के मुताबिक वे 5 पुलिसकर्मी विभागीय कार्य हेतु फरीदकोट (पंजाब) जा रहे थे। उनकी गाड़ी एक ट्रक के पीछे चल रही थी।
सुबह करीब 8 बजे कोहरा अधिक होने के चलते ट्रक एकदम से एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। जिसके चलते उनकी गाड़ी भी ट्रक में जा लगी। वहीं हरियाणा रोडवेज के बस चालक महेन्द्र कुमार व निजी बस के चालक हरिंदर सिंह ने बताया कि ये हादसा कोहरे के कारण हुआ। इस दुर्घटना में बसों का तो नुकसान हुआ है, लेकिन किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई। बडागुढ़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे की वजह से 5 वाहनों की टक्कर हुई है। किसी की भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। किसी वाहन चालक ने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करवाई है।
थाना प्रभारी ने वाहनों चालकों से की सावधानी बरतने की अपील | Sirsa News
बडागुढ़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों से छा रहे घने कोहरे के चलते सड़कों पर दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इसलिए सभी वाहन चालक सावधानी बरतें।
- फॉग लाइट्स व इंडीगेटर का प्रयोग करें।
- आगे जा रहे वाहनों से पर्याप्त एवं सुरक्षित दूरी बनाकर रखें।
- अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचें।
- दोपहिया वाहन चालक हेलमेट व चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
- सड़कों के किनारे वाहन न रोकें।
- वाहन खराब होने की स्थिति में वाहन को सड़क से नीचे उतारें।
- अपने वाहनों के पीछे रिफलेक्टर जरूर लगाएं।
- बिना कट के डिवाइडरों के ऊपर से वाहन न गुजारें।
- आपातकालीन स्थिति में डायल 112 की सहायता लें।















