Delhi Pollution: दिल्ली में लगाई गईं सख्त पाबंदियां! इन वाहनों की एंट्री पर लगी रोक

Delhi News
Delhi Pollution: दिल्ली में लगाई गईं सख्त पाबंदियां! इन वाहनों की एंट्री पर लगी रोक

Delhi Pollution: नई दिल्ली। जैसे-जैसे राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, दिल्ली सरकार ने हवा में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कंट्रोल करने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने का फैसला किया है। पर्यावरण मंत्री ने मंगलवार, 16 दिसंबर को एक बयान में कहा कि दिल्ली के बाहर से सिर्फ़ BS-VI गाड़ियों को ही शहर में आने की इजाज़त होगी। यह भी बताया कि ये नियम मंगलवार से नहीं, बल्कि गुरुवार, 18 दिसंबर से लागू होंगे। Delhi News

18 दिसंबर से मना है एंट्री

उन्होंने कहा कि 18 दिसंबर से, जिन गाड़ियों के पास वैलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें गुरुवार से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पंपों पर फ्यूल नहीं मिलेगा। मंगलवार को, पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मालिकों को नियम का पालन करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है। उन्होंने कहा, “कल के बाद, जिन गाड़ियों के पास वैलिड PUC सर्टिफिकेट नहीं होगा, उन्हें फ्यूल नहीं दिया जाएगा।”