अपनी पत्नी व दो बेटियों की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया
Shamli Murder Case: शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को छिपाने के लिए तीनों शवों को घर के आंगन में शौचालय निर्माण हेतु खोदे गए लगभग नौ फीट गहरे गड्ढे में दबाकर ऊपर से मिट्टी भर दी और ईंटों का फर्श बनवा दिया, ताकि किसी को संदेह न हो। महिला के ससुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ के दौरान इस भयावह अपराध का पर्दाफाश हुआ। UP Crime News
यह दिल दहला देने वाली घटना थाना कांधला क्षेत्र के ग्राम गढ़ी दौलत की है। गांव निवासी फारुख विवाह समारोहों में भोजन पकाने का कार्य करता था और अपनी पत्नी ताहिरा (32) तथा बच्चों के साथ रहता था। उसके पांच बच्चे थे—आफरीन (14), आसमीन (10), सहरीन (7), बिलाल (9) और अरशद (5)। पारिवारिक मतभेदों के कारण फारुख अपने माता-पिता दाऊद और असगरी से अलग निवास कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, बीते लगभग एक सप्ताह से फारुख की पत्नी ताहिरा और दो बेटियां आफरीन व सहरीन लापता थीं। जब उसके पिता दाऊद ने इस संबंध में पूछताछ की तो फारुख ने दावा किया कि उसने पत्नी और बेटियों को शामली में किराये के मकान में रखा है। पुत्र के उत्तर से संतुष्ट न होने पर दाऊद ने पुलिस को सूचना दी और तीनों की हत्या की आशंका जताई। Shamli News
पत्नी बिना बुर्का पहने अपने मायके चली गई थी | UP Crime News
सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और फारुख को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह के अनुसार, फारुख ने बताया कि 10 दिसंबर की रात लगभग बारह बजे पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने रसोई में ताहिरा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बड़ी बेटी आफरीन वहां पहुंची, जिसे भी गोली मार दी गई। इसके पश्चात छोटी बेटी सहरीन आई, जिसे उसने गला दबाकर मार डाला।
आरोपी ने यह भी बताया कि वह पत्नी के पहनावे को लेकर अत्यधिक कट्टर सोच रखता था। कुछ समय पहले पत्नी बिना बुर्का पहने अपने मायके चली गई थी, जिसे उसने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया। इसी बात को लेकर उसके मन में आक्रोश था। पत्नी की हत्या के बाद पहचान उजागर होने के भय से उसने दोनों बेटियों की भी जान ले ली।
घटना के बाद फारुख ने तीनों शवों को आंगन में खोदे गए गड्ढे में डालकर दबा दिया और ऊपर ईंटों का फर्श बनवा दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खुदाई करवाई, जहां से तीनों के शव बरामद किए गए। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
आरोपी की मां असगरी ने बताया कि घटना से कुछ दिन पूर्व सभी बच्चे एक ही कमरे में सोए थे। सुबह उठने पर बहू और दो बेटियां घर में नहीं मिलीं। बाद में फारुख द्वारा पत्नी के कपड़ों को जलाने की घटना ने परिवार के संदेह को और गहरा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। UP Crime News















