सींसर गांव में झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान बाहर से सील

Narwana News
Narwana News: सींसर गांव में झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान बाहर से सील

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: सींसर गांव में बिना मान्यता और वैध डिग्री के इलाज करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को बाहर से सील कर दिया। यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर रूबी शर्मा के नेतृत्व में की गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, सोनू खान द्वारा संचालित इस मेडिकल दुकान को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां बिना वैध मेडिकल डिग्री और ड्रग लाइसेंस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है और दवाइयों की अवैध बिक्री हो रही है। Narwana News

शिकायतों के आधार पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो दुकान बंद मिली और संचालक सोनू खान वहां मौजूद नहीं था। नियमों के तहत दुकान को खोले बिना ही बाहर से सील कर दिया गया और संचालक को विभाग में तलब किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर रूबी शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान जो भी अनियमितताएं सामने आएंगी, उनके अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा और लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि इलाज के लिए केवल पंजीकृत और योग्य डॉक्टरों से ही संपर्क करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें। सोनू खान की मौजूदगी में दुकान के अंदर रखी दवाइयों, रिकॉर्ड और दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जाएगी, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– क्षेत्र का चार इंजन की सरकार से किया जा रहा विकास- राजवीर दहिया