Air India Express Emergency landing: नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की जेद्दा से कोझिकोड जा रही एक उड़ान को गुरुवार, 18 दिसंबर को सुरक्षा कारणों से केरल के कोच्चि स्थित कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार, विमान को कोच्चि की ओर मोड़कर सुरक्षित रूप से उतारा गया। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सड़क मार्ग से कोझिकोड भेजा जा रहा है। Kochi News
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि जेद्दा हवाई अड्डे के रनवे पर किसी बाहरी वस्तु के संपर्क में आने से विमान के टायर को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई थी। इसी कारण एहतियात के तौर पर उड़ान को कोच्चि डायवर्ट किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि विमान की लैंडिंग पूरी तरह सुरक्षित रही और यात्रियों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया गया।
उन्होंने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए दोहराया कि एयरलाइन के संचालन में सुरक्षा सर्वोपरि है। समाचार एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह कोई आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी, बल्कि एहतियाती कदम के रूप में कोच्चि में उतारा गया, क्योंकि कोझिकोड का करिपुर हवाई अड्डा टेबल-टॉप श्रेणी में आता है।
एयरपोर्ट प्रशासन का बयान | Kochi News
इससे पहले, कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने जानकारी दी थी कि उसने जेद्दा से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 398 की सुरक्षित लैंडिंग में सहायता की। बयान में कहा गया कि विमान में दाहिने ओर के मुख्य लैंडिंग गियर और टायर से जुड़ी तकनीकी समस्या सामने आई थी, जिसके चलते उसे कोच्चि लाया गया।
सीआईएएल के अनुसार, विमान ने सुबह करीब 9:07 बजे सभी आवश्यक आपात तैयारियों के बीच सुरक्षित लैंडिंग की। सभी आपात सेवाएं पहले से सक्रिय कर दी गई थीं और किसी भी यात्री या क्रू सदस्य के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि दाहिनी ओर के दोनों टायर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके बाद रनवे को साफ कर पुनः परिचालन के लिए खोल दिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई पहल | Kochi News
इसी बीच, नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने 3 दिसंबर को घोषणा की थी कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पुणे से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसे पुणे हवाई अड्डे के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
मंत्री ने कहा कि यह नया मार्ग न केवल पुणे की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, बल्कि यात्रा, व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के नए अवसर भी प्रदान करेगा। मिडिल ईस्ट तक बेहतर पहुंच के साथ यह सेवा हजारों यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगी और वैश्विक विमानन मानचित्र पर पुणे की भूमिका को और सुदृढ़ करेगी।















