घने कोहरे की वजह से IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
School Timing Changed: पटना। तापमान में लगातार गिरावट और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए बिहार में स्कूलों के संचालन समय में अस्थायी बदलाव किया गया है। पटना के जिलाधिकारी द्वारा 18 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी विद्यालय अब सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक संचालित होंगे। यह संशोधित समय-सारिणी 19 दिसंबर से लागू होकर 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। Bihar News
हालांकि, जिन कक्षाओं में प्री-बोर्ड अथवा बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित हैं, उनके लिए विद्यालयों का संचालन पूर्व निर्धारित सामान्य समय के अनुसार ही किया जाएगा, ताकि परीक्षाओं में कोई बाधा न आए।
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्वी हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं 20 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में घने से अत्यधिक घने कोहरे की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। Bihar News
इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया
आईएमडी के ताज़ा मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि 19 से 22 दिसंबर के बीच बिहार के कुछ क्षेत्रों में, तथा इसी अवधि में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों और पूर्वोत्तर भारत में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है।
घने कोहरे के कारण दृश्यता में आई कमी का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। गुरुवार को कई उड़ानों के संचालन में बाधा देखी गई। मौसम की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है। एयरलाइन ने कहा है कि रांची, पटना और वाराणसी जैसे शहरों में कम दृश्यता के चलते उड़ानों के समय में परिवर्तन संभव है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ान की ताज़ा जानकारी के लिए एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें। Bihar News















