गोलूवाला के पास हुआ सड़क हादसा
Rajasthan Roadways: हनुमानगढ़। जिले में गोलूवाला के निकट अयालकी गांव के पास शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। रोडवेज बस और एक निजी कार की टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पास के खेत में जा घुसी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस का चालक स्टियरिंग से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सीधे खेत में उतर गई।
टक्कर के बाद बस काफी दूर तक खेत में घुस गई, लेकिन बस में सवार यात्रियों और कार सवारों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और रोडवेज अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की कोशिश को वजह माना जा रहा है। Hanumangarh News















